बांदा जनपद के मरका थाना क्षेत्र की घटना है. स्थानीय लोगों को नाले में एक बोरा दिखा. उन्होंने ध्यान से देखा तो बोरा खुल चुका था और उसके अंदर एक लाश थी. यह लाश आधी बोरे से बाहर आ चुकी थी और पानी में तैर रही थी. लोगों ने जब लाश देखी तो उनके होश उड़ गए उन्होंने तुरंत संबंधित थाने इस बारे में जानकारी दी.
उत्तर प्रदेश से आए दिन एक ऐसा मामला सामने आ जाता है, जिससे दिल कांप जाए. अब यहां के बांदा से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक दिन अचानक लोगों ने गांव के नाले में कुछ तैरता देखा. जब लोगों ने ध्यान से देखा तो उनके होश उड़ गए. ये कोई चीज नहीं बल्कि एक बोरा था, जो बांधने की कोशिश की गई थी, मगर खुल चुका था.
फोरेंसिक टीम को बुलाया
पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को बुलाया. टीम ने घटनास्थल से सभी जरूरी साक्ष्य एकत्र किए. शव की स्थिति से अनुमान लगाया जा रहा है कि व्यक्ति की मौत करीब तीन से चार दिन पहले हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया.
शव क्षत-विक्षत
बताया जा रहा है कि शव को जानवरों द्वारा क्षत-विक्षत कर दिया गया है. इसलिए शव की पहचान नहीं हो पा रही है. पुलिस का कहना है कि शव की शिनाख्त होने में परेशानी आ रही है. व्यक्ति की पहचान के लिए कई कदम उठा रहे हैं. आसपास के गांवों में पूछताछ हो रही है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी जानकारी साझा की गई है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.