बदायूं में नाबालिग लड़की के साथ युवक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। परिजनों को इसकी भनक उस वक्त लगी, जब पीड़िता चार महीने की गर्भवती हो गई। मामले की तहरीर पीड़िता की मां ने पुलिस को दी। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।
घटना इस्लामनगर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। यहां रहने वाली महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि तकरीबन चार महीने पहले 12 साल बेटी जंगल में लकड़ी लेने गई थी। आरोप है कि यहां गांव का ही एक युवक पहले से छिपा हुआ था। यहां आरोपी ने पीड़िता के मुंह में कपड़ा ठूंसकर दुष्कर्म किया। अपने मंसूबे को अंजाम देने के बाद आरोपी ने उसे धमकी दी। किसी को बताया तो परिवार समेत जान से मार देंगे। इस पर पीड़िता दहशत में आई और खामोशी साध गई।
पेट में दर्द उठा तो खुला राज
तहरीर के मुताबिक दो दिन पहले लड़की के पेट में तेज दर्द उठा, तो उसकी मां डॉक्टर के पास ले गई। डॉक्टर ने परीक्षण के बाद बताया कि लड़की चार महीने की गर्भवती है। इस पर परिजनों ने उससे पूछताछ की। तो पीड़िता ने पूरा घटनाक्रम बताया। इसके बाद परिजन तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है।