बदायूं में सोमवार को सपा प्रत्याशी शिवपाल यादव ने जहां एक ओर बीजेपी प्रत्याशी दुर्विजय शाक्य को अपना चेला बताया। वहीं यह भी कहा कि बीजेपी में महिलाओं का कितना अपना होता है, आपने देखा ही है। जो यहां से सांसद थीं, उनका कितना अपमान हुआ और वो देख लेना हमारा साथ देंगी। समाजवादी पार्टी का साथ देंगी। उनके पिता जी भी बड़े नेता हैं साथ देंगे।
बीजेपी सांसद रहीं डॉ. संघमित्रा बीजेपी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगीं या सपा के लिए जनसमर्थन जुटाएंगी। यह सवाल फिलहाल हर शख्स के जहन में कौंध रहा है। वजह है कि जहां एक ओर संघमित्रा को मैनपुरी से बीजेपी द्वारा टिकट देने की चर्चा है। वहीं सपा प्रत्याशी शिवपाल यादव ने संघमित्रा ही नहीं बल्कि उनके पिता स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर यह दावा किया है कि आने वाले दिनों में दोनों शिवपाल के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। वहीं बीजेपी प्रत्याशी दुर्विजय शाक्य का भी यही कहना है कि संघमित्रा उनके साथ हैं और शाक्य वोट जुटाकर बीजेपी के खाते में भेजेंगी।
दुर्विजय बोले- संघमित्रा फिर हमारे साथ दिखेंगी
बीजेपी प्रत्याशी दुर्विजय शाक्य ने शिवपाल के इस बयान पर कहा कि ऐसा है कि संघमित्रा फिर साथ दिखाई देने लगेंगी। पहले दिन भी हमारे साथ आई थीं। सीएम के मंच पर भी हमारे साथ ही रहीं। जहां तक उनकी चिंता करने की बात है कि महिलाओं पर हम लोग ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस बात की फिक्र करने की उन्हें जरूरत नहीं है।
गैर जमानती वारंट भी बड़ी वजह
डा. संघमित्रा समेत उनके पिता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ चार अप्रैल को लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किए हैं। तीन अन्य लोग भी वारंटी हैं। ऐसे में फिलहाल वह बदायूं में नजर नहीं आ रही हैं। उन्हें मैनपुरी से चुनाव लड़ाने की चर्चा भी सामने आई है।