बछरावां कोतवाली क्षेत्र के कुर्री गांव निवासी अनीश की पत्नी रिहाना बानो (45) का शव मंगलवार को घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में पंखे के सहारे फंदे से लटका मिला था। रिहाना बानो के भाई अब्दुल कलीम निवासी बितौरा थाना डीह ने तहरीर देकर कोतवाली में केस दर्ज कराया है।
महिला की मौत के मामले में एक युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पीड़ित परिवार ने कार्रवाई की मांग की है। अब्दुल ने बताया कि उसकी बहन की शादी 15 वर्ष पूर्व कुर्री गांव निवासी अनीश से हुई थी।
अब्दुल ने बताया कि उसका बहनोई अनीश अहमदाबाद, गुजरात की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। उसकी बहन अपने तीन बच्चों के साथ गांव में ही रहती थी। आरोप है कि उसकी बहन के घर कुर्री गांव के ही रहने वाले रवि का आना-जाना रहता था। रवि की वजह से ही उसकी बहन ने आत्महत्या कर ली।
कोतवाली प्रभारी विजेंद्र शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। सभी बिंदुओं पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।