फर्जी विधायक पास लगाकर घूम रहे नगर पंचायत अध्यक्ष की गाड़ी का ट्रैफिक इंचार्ज ने चालान चालान की कार्यवाही की है। ट्रैफिक इंचार्ज की कार्यवाही से वाहन चालकों में खलबली बची हुई है।
रायबरेली पुलिस अधीक्षक कार्यालय गेट के सामने एक चार पहिया वाहन खड़ा था जिस पर विधायक का पास लगा था। ट्रैफिक इंचार्ज द्वारा गाड़ी से लगा फर्जी पास निकलवाकर चालान किया गया है ।
इससे पहले भी फर्जी लगे विधायक पास से दो बार चालान किया जा चुका है। ट्रैफिक इंचार्ज का कहना है कि यह वाहन नगर पंचायत अध्यक्ष नसीराबाद का है।
गाड़ी में विधायक का पास कब लगा इसको लेकर वाहन स्वामी का कहना है कि पास कब लगा इसकी जानकारी उसे नहीं है। पास ड्राइवर ने लगाया होगा मेरी जानकारी में नहीं है। पुलिस मामले पर गाड़ी का चालान कर चेतावनी देते हुए छोड़ा है।