प्रेमी युगल का शव मिलने से मचा हड़कंप
जिले में शुक्रवार को एक गांव के बाहर प्रेमी युगल का संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकता हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया । घटना की जानकारी पर पहुंची मिल एरिया थाने की पुलिस जांच में जुड़ गई है। घटना आज दिनांक 9 फरवरी 2024 दिन शुक्रवार को यहां के रायबरेली जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र के बेलीगंज ताजपुर में गांव के बाहर प्रेमी युगल का पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकता हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया।
ग्रामीणों ने मामले की सूचना संबंधित थाने की पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है। हत्या या आत्महत्या में पुलिस उलझी हुई है। ऑनर किलिंग का मामला बताया जा रहा है।
ग्रामीणों के मुताबिक दोनों मृतक एक ही गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मृतक राजकुमार की उम्र 27 वर्ष व मृतिका प्रेमिका नैंसी की उम्र 19 वर्ष बताई जा रही है। घटना को लेकर एसपी अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल कराई जा रही है। जांच के बाद ही अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।