फतेहपुर जिले के औंग थाना क्षेत्र में एक किशोरी ने चोरी-छिपे अपनी मां के मोबाइल फोन से प्रेमी से बातचीत की और रात के अंधेरे में उसके साथ फरार हो गई। मां की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
31 दिसंबर 2024 को एक महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी 15 वर्षीय बेटी रात में उसके फोन से एक युवक, राहुल राजपूत (20 वर्ष), जो कानपुर के नौबस्ता का रहने वाला है, से बात करती थी। 27 दिसंबर की रात करीब एक बजे किशोरी ने माँ के फोन से राहुल को कॉल किया और उसके साथ भाग गई। महिला का आरोप है कि राहुल ने उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगाया है।
पुलिस की तत्परता से आरोपी गिरफ्तार
शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। उपनिरीक्षक अभिषेक शुक्ला ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी राहुल पर दुष्कर्म, अपहरण, जान से मारने की धमकी और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। राहुल को कानपुर से गिरफ्तार कर लिया गया और किशोरी को भी बरामद किया गया।
प्रेम-प्रसंग बना भागने की वजह
पुलिस पूछताछ में किशोरी ने बताया कि राहुल का पड़ोस में रहने वाले एक रिश्तेदार के घर आना-जाना था। इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हुआ। किशोरी रात में माँ के फोन से चोरी-छिपे राहुल से बात किया करती थी। दोनों ने शादी करने का फैसला किया था।
पुलिस ने किशोरी का मेडिकल कराया और उसे परिजनों के हवाले कर दिया। वहीं, आरोपी राहुल राजपूत को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।