प्रेमी को बुलाकर रात के अंधेरे में किशोरी फरार: युवक पर रेप और अपहरण का मुकदमा दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

Date:

Share post:

फतेहपुर जिले के औंग थाना क्षेत्र में एक किशोरी ने चोरी-छिपे अपनी मां के मोबाइल फोन से प्रेमी से बातचीत की और रात के अंधेरे में उसके साथ फरार हो गई। मां की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

31 दिसंबर 2024 को एक महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी 15 वर्षीय बेटी रात में उसके फोन से एक युवक, राहुल राजपूत (20 वर्ष), जो कानपुर के नौबस्ता का रहने वाला है, से बात करती थी। 27 दिसंबर की रात करीब एक बजे किशोरी ने माँ के फोन से राहुल को कॉल किया और उसके साथ भाग गई। महिला का आरोप है कि राहुल ने उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगाया है।

पुलिस की तत्परता से आरोपी गिरफ्तार

शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। उपनिरीक्षक अभिषेक शुक्ला ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी राहुल पर दुष्कर्म, अपहरण, जान से मारने की धमकी और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। राहुल को कानपुर से गिरफ्तार कर लिया गया और किशोरी को भी बरामद किया गया।

प्रेम-प्रसंग बना भागने की वजह

पुलिस पूछताछ में किशोरी ने बताया कि राहुल का पड़ोस में रहने वाले एक रिश्तेदार के घर आना-जाना था। इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हुआ। किशोरी रात में माँ के फोन से चोरी-छिपे राहुल से बात किया करती थी। दोनों ने शादी करने का फैसला किया था।

पुलिस ने किशोरी का मेडिकल कराया और उसे परिजनों के हवाले कर दिया। वहीं, आरोपी राहुल राजपूत को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

कॉलेज के 10 साल बाद मिला तो शादी का बना रहा दबाव: 6 बार पीछा करते हुए घर में घुसा

कानपुर के नौबस्ता थाने में एक युवती ने शोहदे के खिलाफ छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप...

चुनाव आयोग ने एलन मस्क के 15 जून 2024 को किए एक ट्वीट का दिया जवाब, कहा- भारत में हैक नहीं की जा सकती...

चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि भारत के ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं की...

NHAI चेयरमैन ने ऊंचाहार में नेशनल हाईवे के निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज का किया निरीक्षण, 2025 के महाकुंभ को लेकर अलर्ट

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अध्यक्ष द्वारा ऊंचाहार कस्बे में बन रहे पूरे राठौर मजरे ऊंचाहार देहात...

न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल (NSPS) में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का हुआ आयोजन

न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी कार्यक्रम में भारी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। अभिभावकों ने...