मामला नवाबाद थाना इलाके के बस स्टैंड का है. यहां लोग नजारा देख हैरान रह गए. यहां एक महिला लड़की को ठेले पर जंजीरों में बांधकर उसकी पिटाई कर रही थी. लोगों ने मां की इस करतूत का जमकर विरोध करना शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो लड़की की मां ने बताया कि उसकी बेटी अभी नाबालिग है. उसका एक युवक से प्रेम प्रसंग हो गया. वह उस युवक के साथ दो बार भागने का प्रयास कर चुकी है. इसलिए ऐसा किया.
झांसी में एक मां को अपनी ही बेटी को तालिबानी सजा देने के लिए मजबूर होना पड़ गया. नाबालिग बेटी ने दो बार प्रेमी के साथ भागने की कोशिश की, उसे मां ने कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं मानी. जब नाबालिग बेटी मानने को तैयार नहीं हुई तो, मां ने बेटी को ठेले पर लिटाकर जंजीरों में जकड़ दिया. इसके बाद जमकर पिटाई कर दी. यह सब देखकर तमाशबीनों की भीड़ जुट गई.
प्रेमी के साथ भागने की फिराक में थी नाबालिग
महिला ने कहा कि कई बार मामले की शिकायत मंडी चौकी में शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने लड़के पर कोई कार्रवाई नहीं की. शनिवार को एक बार फिर से उसकी बेटी फिर से उस युवक के साथ भागने की फिराक में थी. किसी तरह लड़की को पकड़ लिया और उसका प्रेमी भागने में सफल हो गया. काफी समझाने पर भी वह नहीं मानी, इस पर मजबूरन अपनी बेटी के हाथ पैरों में जंजीर बांध कर ताला डालकर उसे काबू में करना पड़ा.
नाबालिग लड़की के ठेले पर बंधा होने की सूचना पर मौके पर पहुंचे अपना दल एस के जिलाध्यक्ष विजय कछवारे ने बताया कि लड़की नाबालिग है और इस तरह सरेआम उसको जंजीरों से बांधना मानवता का हनन है. मौके पर मंडी चौकी ने लड़की को जंजीरों से आजाद कराया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.