कानपुर रावतपुर के मसवानपुर में बीएससी सेकेंड ईयर के स्टूडेंट ने प्रेमिका के ‘गो टू हेल’ कहने पर फांसी लगाकर जान दे दी। मौत से पहले छात्र ने भी इधर से मैसेज लिखा कि तुम्हें इतना घमंड है, अब तुम जिंदगी में कभी हमसे बात नहीं कर पाओगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुसाइड के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
प्रेमिका के धोखा देने और मामा की फटकार से डिप्रेशन में था छात्र
भास्कर के अनुसार रावतपुर के मसवानपुर में रहने वाले जय सिंह रोडवेज जीएम के स्टेनो हैं। परिवार में पत्नी उमा देवी और दो बेटे दीपक सिंह (22) व समीर थे। दीपक शिवली स्थित एक कॉलेज में बीएससी सेकेंड ईयर का स्टूडेंट था। परिवार वालों ने बताया कि दीपक के प्रेम संबंध लखनऊ में रहने वाली युवती से चल रहे थे। इस अफेयर की जानकारी दीपक की मां को थी। परिवार वालों ने बताया कि दीपक और उसकी मां युवती के घर लखनऊ शादी की बात करने गए थे, दोनों पक्ष शादी के लिए तैयार भी थे।
लेकिन इसी बीच प्रेमिका ने नौकरी लगने के बाद शादी की शर्त रख दी। उधर लड़की के मामा ने फोन करके कॉल पर बातचीत भी बंद करने की बात कहते हुए फटकार लगाई। इसके बाद प्रेमिका ने फोन रिसीव करना बंद कर दिया था। प्रेमिका के बात न करने पर दीपक डिप्रेशन में चल रहा था। वह कई बार फोन पर बात करने की कोशिश भी कर चुका था लेकिन प्रेमिका बात नहीं कर रही थी।
इसी वजह से दीपक ने बुधवार शाम खाना भी नहीं खाया, बिना किसी से कुछ कहे अपने कमरे में गया और मां के दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची रावतपुर थाने की पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लिया है।
तहरीर मिलने पर दर्ज होगी एफआईआर
एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि रावतपुर पुलिस मौके पर जांच करने गई थी। छात्र के घर वालों ने प्रेमिका को सुसाइड का जिम्मेदार बताया है। उनका कहना है कि लड़की ने पहले तो खूब प्यार जताया और बाद में बातचीत बंद कर दी। इससे दीपक तनाव में आ गया और इस दौरान बात करने के ज्यादा प्रयास करने पर प्रेमिका ने मैसेज में लिखा गो टू हे, इससे आहत होकर युवक ने जान दी। इधर मौत से पहले युवक ने भी मैसेज में लिखा कि अब तुम मुझसे कभी बात नहीं कर पाओगी।