सुल्तानपुर में प्रेमिका ने गुरुवार को जानलेवा हमला कर दिया था। लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। देर शाम उसका शव घर लाया गया है। दो दिन पहले प्रेमिका ने सुसाइड कर लिया था, उसका शव अयोध्या जिले के पारा ताजपुर में कस्तूरबा गांधी विद्यालय के पास बोरी में मिला था.
बल्दीराय थाना क्षेत्र के पूरे फत्ते भरसैयां मजरे नन्दौली निवासी विकास पाल (25वर्ष) पुत्र राम निधि पाल को गुरुवार को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ में घायल अवस्था में भर्ती कराया गया था। जहां शनिवार को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद उसका शव पैतृक गांव लाया गया तो कोहराम मच गया। रविवार को शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
दैनिक भास्कर के अनुसार अयोध्या जिले के इनायत नगर थाना अंतर्गत पारा ताजपुर के कस्तूरबा गांधी विद्यालय के पास गुरुवार को अज्ञात युवती का शव प्लास्टिक के बोरी में बंधा मिला था। ग्रामीणों की सूचना पर चौकी हैरिंग्टनगंज प्रभारी वीरेंद्र कुमार सिंह पहुंचे। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक इनायत नगर देवेंद्र व व क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर श्रीयश त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त शुरू की गई। घटनास्थल से कुछ दूर पर स्थित एक गांव की रहने वाली युवती के रूप में मृतका की पहचान हुई।
गुरुवार को युवती की मिली थी लाश
शव की शिनाख्त के लिए चार टीमें लगाई गई थी, जिसमें पता चला कि बल्दीराय थाना क्षेत्र के पूरे फत्ते भरसैयां मजरे नन्दौली निवासी विकास पाल (25वर्ष) पुत्र राम निधि पाल से युवती का प्रेम प्रसंग चल रहा था। विकास अपने मित्र जयसिंह चौरसिया पूरे बरई मजरे हैं गना कला बल्दीराय के रूम पर पारा ताजपुर पर आया था। वहीं लड़की भी आई हुई थी। विकास और लड़की में झगड़ा हुआ जिसमें लड़की ने विकास के चेहरे आदि पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। और जब वो लहूलुहान होकर तड़पने लगा तब युवती ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया।
हत्या का दर्ज हुआ था केस
पुलिस के अनुसार, जयसिंह ने साथी विकास को सीएचसी पहुंचाया और वहां दुर्घटना की बात कहकर उसका इलाज कराया। परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन विकास को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर लखनऊ लेकर गए। पुलिस ने इस मामले में विकास के मित्र जयसिंह को गुरुवार शाम ही हिरासत में ले लिया था। वहीं मृतका के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का केस भी दर्ज किया है।
प्रेमिका का शव मिला झाड़ियों में
इनायत पुलिस का कहना है कि युवती और विकास में प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की ने प्रेमी को मारकर घायल किया फिर स्वयं आत्महत्या कर ली, लेकिन पुलिस की थ्योरी इसलिए सवालों के घेरे में है कि जब घटना के समय विकास उसका मित्र जयसिंह और युवती ये तीन मौके पर थे। विकास पहले घायल हुआ और जयसिंह उसे लेकर अस्पताल गया। इसके बाद युवती ने सुसाइड किया तब युवती के शव को बोरी में भरकर झाड़ियों में कौन लेकर गया। इस मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है।

चार वर्ष पूर्व शुरू हुआ था प्रेम प्रसंग
बता दें कि मृतका का परिवार और मृतक विकास व उसके पिता लुधियाना में रहते थे। दोनों के यहां आना जाना था। इस बीच चार वर्ष पूर्व विकास का प्रेम प्रसंग शुरू हुआ था। करीब एक वर्ष पूर्व विकास के पिता को लकवा की बीमारी हई तो वो उसे लेकर घर आ गया। इस बीच विकास की मां की मौत हो गई। उसका बड़ा भाई पंकज सूरत में रहता है। जबकि बहन व भाभी घर पर रहते हैं।