कौशांबी के कोखराज थाना पुलिस ने एक स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ छात्रा से छेड़खानी करने का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने प्रिंसिपल और छात्रा के वायरल वीडियो के आधार पर परिवार से तहरीर लेकर कानूनी कार्रवाई की है। सीओ सिराथू के मुताबिक पुलिस टीम का गठन किय
भास्कर के मुताबिक कोखराज इलाके में रामबली शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर संचालित होता है। विद्यालय में मौजूदा समय मे बतौर प्रिंसिपल डीके मिश्रा कार्यरत हैं। स्कूल मे पढ़ने वाली एक छात्रा को प्रिंसिपल पिछले कई दिनों से उसकी गरीबी का फायदा उठा कर उससे अश्लीलता कर रहा था। परिवार के मुताबिक प्रिंसिपल डीके मिश्रा आए दिन उनके घर परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रलोभन दिया करते थे।
इसके बदले वह बेटी का शारीरिक शोषण करने लगे। उन्होंने परिवार को लाल कार्ड बनाने का प्रलोभन दिया ताकि उसे सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिल सके। परिजन के मुताबिक, प्रिंसिपल डीके मिश्रा अक्सर परिजनों की गैर मौजूदगी में घर आ जाते थे। वह बेटी से अश्लीलता करते। बेटी डर के चलते किसी से कुछ कह नहीं पा रही थी।
इस घटना का खुलासा उसने अपनी एक दोस्त के मिलकर आरोपी प्रिंसिपल की हरकत का वीडियो तैयार कर किया। सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने बताया, थाना पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर परिवार से आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।