प्राथमिक विद्यालय दौतरा में अब 500 पुस्तकों की लाइब्रेरी और स्‍मार्ट क्‍लासरूम

Date:

Share post:

रायबरेली: महराजगंज ब्लॉक प्राथमिक विद्यालय दौतरा में बाल लाइब्रेरी एवं स्मार्ट क्लॉसरूम का शुभारंभ करने के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पुस्तकें ही समाज का आइना होती है, यह किसी भी बच्चे की दशा और दिशा दोनों तय करती है। सामाजिक तौर पर इससे बड़ा कोई भी दान नहीं हो सकता है। 

विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने भी विद्यालय को पुस्तकों का बड़ा दान किया। अभिभावकों के पुस्तकों की वजह से आज साकार हुए बड़े लाइब्रेरी का उद्घाटन करते हुए बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पुस्तकों से बड़ा कोई भी दान नहीं हो सकता है। लाइब्रेरी हमेशा बच्चों में अध्ययन के प्रति रूचि पैदा करता है। उन्होंने कहा कि अभिभावकों की रूचि के बिना यह सब संभव नहीं हो सकता था। आप लोगों की मदद से बच्चों के लिए यह रामबाण साबित होगा।

इसके अलावा उन्होंने जिले में आईसीटी पुरस्कार में पहला मुकाम हासिल करने वाले प्रधानाध्यापक आशीष प्रताप सिंह को प्रदेश स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कहा। प्रधानाध्यापक आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि एआर वीआर एजुकेशनल डिवाइस के माध्यम से विद्यालय में बच्चों को पढ़ाया जा रहा है।

बीईओ राममिलन यादव ने कहा कि अभिभावकों ने जिस तरह से रूचि दिखाई है और 500 पुस्तकों का बड़ा दान किया है, उसकी जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने प्रधानाध्यापक आशीष सिंह के प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा कि अभिभावकों की बेहतर रूचि ने ही महराजगंज ब्लॉक के सबसे दूरस्थ विद्यालय को टॉप पर ला दिया है। कार्यक्रम का संचालन आरएसएम के ब्लॉक अध्यक्ष मधुकर सिंह ने किया।

प्राथमिक विद्यालय दौतरा

इस मौके पर आरएसएम के ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त सिंह, महामंत्री राकेश गौतम, संगठन मंत्री पंकज सिंह, रणविजय सिंह गंगापारी, एआरपी डॉ0 श्वेता, शिवबालक, रिजवान अहमद, संजीव बाजपेई, विष्णु साहू, सुषमा पाण्डेय, शेषदत्त गुप्ता, अतुल कुमार, एसएमसी अध्यक्ष अजय कुमार, बीडीसी रोहित, ग्राम प्रधान संदीप कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

प्राथमिक विद्यालय दौतरा के वार्षिकोत्सव में आयोजित हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

प्राथमिक विद्यालय दौतरा में बाल दिवस के मौके पर “आशाएं-2024” वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रमों की कड़ी में स्वागत गीत स्मृता सिंह, खुशी सिंह, नंदनी, विभा ने प्रस्तुत किया। छात्रा महक, साक्षी प्रथम, साक्षी द्वितीय, शुभी, ज्योति, दिव्या, शिवांश ‘पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा’ पर डांस प्रस्तुत किया। ‘गिव मी अ सांग टू सिंग’ पर प्रस्तुत गीत पर जाह्ववी, तरूयबा, मोहिनी, रिया, कुनाल दिव्यांश ने कार्यक्रम प्रस्तुत करके कॉन्वेंट विद्यालय के बच्चों को टक्कर दी।

प्राथमिक विद्यालय दौतरा

स्कूली गीत पर मानवी, स्वरा सिंह, माही, रिया, यश रावत, उदय प्रताप, देवेंद्र, अंशित, निहारिका, श्रेया, जोया, आर्या सिंह ने प्रस्तुत किया। छात्रा अन्नया, काजल, संजना, शालिनी, हिमांशी, शिवानी, दिपाली ने ‘ठान लिया हमने’ गीत पर नृत्य प्रस्तुत करके अभिभावकों और अतिथियों को ताली बजाने पर भी मजबूर कर दिया।

यह भी पढ़ें: शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक बने अध्यापकों को ओपीडी का विकल्प पत्र भरवाए जाने के लिए दिया ज्ञापन

विद्यालय की वेबसाइट हुई ऑनलाइन  

प्राथमिक विद्यालय दौतरा आईसीटी तकनीकियों से पूरी तरह लैस हो गया है। अब यह विद्यालय पूरी तरह से वेबसाइट पर आ गया है। अगर कोई भी अभिभावक विद्यालय के बारे में जानकारी चाहता है तो वह एक क्यूआर कोड को स्कैन करते ही बच्चों की डिटेल्स से लेकर अन्य जानकारी हासिल कर सकता है। विद्यालय की वेबसाइट पर किताबों का पूरा संसार यानि ई-लाइबेरी भी उपलब्ध है। इसके अलावा एजुकेशनल कंट्रोलर भी विद्यालय में है। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने वेबसाइट को ओपन करके एक बार फिर रिलॉन्च किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

मुजफ्फरनगर में प्रेमिका ने प्यार में धोखा मिलने पर प्रेमी का काटा गुप्तांग, 8 साल से था प्रेम सम्बन्ध

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक प्रेमिका ने प्यार में धोखा मिलने पर अपने प्रेमी का गुप्तांग...

अमित शाह से माफी मंगवाने के लिए बसपा 8 साल बाद उतरेगी सड़क पर

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान के बाद बसपा ने पूरे देश में आंदोलन करने...

ज्ञानवापी में गैर-हिंदुओं का प्रवेश रोकने की याचिका पर सुनवाई: वाराणसी में सर्वे के दौरान सामने आई शिवलिंगनुमा आकृति के राग-भोग की मांगी अनुमति

वाराणसी के ज्ञानवापी में गैरहिंदुओं के प्रवेश पर रोक संबंधी मामले पर सोमवार को कोर्ट में सुनवाई होगी।...

अटूट प्यार की कहानी: विवेक की सृजना संग बिताए आखिरी पल के Videos देख भर आएंगी आंखें, दो जिस्म एक जान था कपल

अटूट प्यार की कहानी, अपने प्यार के लिए मर-मिट जाने वाली कहानी तो आपने बहुत सुनी होगी. लेकिन...