दूसरे जिलों में प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए जाने वाले जिले के लगभग 100 परीक्षकों ने अब तक अपनी रिपोर्ट नहीं दी है। उन्हें जिस ओएमआर शीट पर परीक्षार्थियों के अंक भरकर यूपी बोर्ड को भेजने हैं, उसके लिफाफे डीआईओएस कार्यालय में रखे हैं। कई बार कहे जाने के बावजूद नहीं ले गए हैं। इस पर लापरवाह परीक्षकों को चेतावनी दी गई है। इन सभी को नोटिस भी जारी किए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए परीक्षक नियुक्त होते हैं, जिनकी ड्यूटी यूपी बोर्ड से लगती है। इस जिले के लगभग 175 शिक्षकों को बतौर परीक्षक दूसरे जिलों में भेजा गया था। इसमें राजकीय, सहायता प्राप्त और वित्तविहीन विद्यालयों को शिक्षक शामिल हैं। प्रयोगात्मक परीक्षा के बाद यूपी बोर्ड से इन परीक्षकों के नाम से लिफाफे और ओएमआर शीट आती है, जिसे डीआईओएस कार्यालय से प्राप्त करना होता है।
अब तक करीब 100 परीक्षक अपना लिफाफा और ओएमआर शीट नहीं ले गए हैं। परीक्षकों को ओएमआर शीट पर परीक्षार्थियों को अंक भर करके रजिस्टर्ड डाक से यूपी बोर्ड को भेजना होता है, लेकिन परीक्षक लापरवाही बरत रहे हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा का कहना है कि लापरवाही बरतने वाले परीक्षकों को चेतावनी दी गई है। इन सभी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा।
गणित की परीक्षा आज, हर केंद्र पर पड़ेगा छापा
यूपी बोर्ड की परीक्षा में मंगलवार को ज्यादा सख्ती रहेगी, क्योंकि पहली पाली में हाईस्कूल की गणित की परीक्षा होगी। विभागीय अमला ही नहीं, जिला प्रशासन भी सतर्क रहेगा। जिले में बनाए गए सभी 108 परीक्षा केंद्रों पर छापा मारा जाएगा। राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक के साथ ही राज्य स्तर के सचल दस्ते भी आ सकते हैं। जिला स्तरीय सचल दस्ते ज्यादा से ज्यादा परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। जोनल और सेक्टर मजिस्टे्रटों को अपने क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण करने को कहा गया है। प्रशासनिक अधिकारी भी निरीक्षण की तैयारी कर रहे हैं। डीआईओएस का कहना है कि गणित की परीक्षा होने के कारण सचल दल तय रणनीति के अनुसार छापे मारेंगे। हर केंद्र की 24 घंटे ऑनलाइन निगरानी कराई जा रही है।
Source link