प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर रोकी गई मालगाड़ी, बिजली आपूर्ति बाधित होने से 4 घंटे तक रुका रहा रेल संचालन

Date:

रायबरेली-प्रयागराज लखनऊ रेलखंड में शनिवार की दोपहर बिजली आपूर्ति में अचानक तकनीकी खराबी आ गई । जिसके कारण रेल संचालन बाधित हो गया । इस दौरान कोई सवारी गाड़ी तो प्रभावित नहीं हुई , किंतु मालगाड़ी को प्रयागराज में रोकना पड़ा है ।

लखनऊ प्रयागराज रेलखंड का विद्युतीकरण होने के बाद अब इस रूट पर विद्युत संचालित ट्रेनों का संचालन होता है । शनिवार की दोपहर अचानक ऊंचाहार और रायबरेली के मध्य रेल लाइन विद्युत प्रवाह बाधित हो गया । जिसकी जानकारी जब अधिकारियों को हुई तो खलबली मच गई ।

तत्काल मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई । उसके बाद प्रयागराज से मरम्मत की टीम बुलाई गई । इस दौरान कोई सवारी गाड़ी का समय नहीं था , किंतु प्रयागराज से मालगाड़ी लखनऊ के लिए रवाना हो रही थी । अधिकारियों ने तत्काल इस मालगाड़ी को प्रयागराज में रोक दिया ।

उधर विद्युत लाइन की मरम्मत की लिए प्रयागराज से एक रेलवे वैन ऊंचाहार पहुंची और खराबी की तलाश शुरू हुई । जिसमें ऊंचाहार से करीब दो किमी आगे मजहरगंज के पास खराबी का पता चला । जिसे तीन ने दुरुस्त किया । इसी के साथ आगे भी विद्युत लाइन का निरीक्षण किया गया ।

इस दौरान करीब चार घंटे तक रेल संचालन विद्युत लाइन में खराबी के कारण बाधित रहा । ऊंचाहार के स्टेशन अधीक्षक विनोद त्रिपाठी ने बताया कि यह तकनीकी विभाग का मामला है । मरम्मत की टीम आई थी , जिसने कई घंटे विद्युत लाइन पर काम किया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

IBPS Clerk 2025 भर्ती: 10,277 पद, जानें पूरी जानकारी, Direct Link!

IBPS Clerk Recruitment 2025 ने देशभर के बैंकिंग अभ्यर्थियों...

Son of Sardaar 2 का बॉक्स ऑफिस सफर शुरू, पहले दिन दर्शकों ने दिया ऐसा रिस्पॉन्स

Son of Sardaar 2 विजय कुमार अरोड़ा निर्देशित स्पिरिचुअल सीक्वल...

Top 3 Best Laptop Under 25000 in India (2025) – Low Budget, High Value

अगर आप भी एक ऐसा Best laptop under 25000...