प्रयागराज के बारा क्षेत्र में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 137 गरीब कन्याओं का विवाह समारोह संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम गौहनिया स्थित एम वी कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित किया गया, जिसमें करछना, चाका, जसरा, कौंधियारा और शंकरगढ़ क्षेत्र की कन्याएं शामिल थीं।
बारा विधायक डॉ. वाचस्पति ने इस अवसर पर कहा कि वे नियमित रूप से गरीब और जरूरतमंद परिवारों से मिलते हैं और उनकी आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया जाता है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विभिन्न धर्मों और समुदायों की गरीब कन्याओं को शादी के लिए सरकारी सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक दुल्हन को 51 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है, जिसमें गृहस्थी के लिए 35 हजार, कपड़े-बर्तन के लिए 10 हजार और विवाह खर्च के लिए 6 हजार रुपए शामिल हैं।

कार्यक्रम में जसरा के ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह, कौंधियारा के इंद्र नाथ मिश्र और शंकरगढ़ की निर्मला देवी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके अलावा, विधायक प्रतिनिधि फूल चंद्र पटेल, प्रधान संघ अध्यक्ष दारा सिंह पटेल, खंड विकास अधिकारी अनीस अहमद और कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी इस समारोह में शिरकत की।
यह योजना गरीब परिवारों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और समाज में समानता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।