प्रतापगढ़ के धारूपुर क्षेत्र में स्थित राजेश्वर कामता प्रसाद पटेल शिक्षा निकेतन में शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने शिरकत की।
प्रतापगढ़ में मेधावी छात्रों को मिला लैपटॉप
विद्यालय की इंटर की छात्रा सुधा सोनकर और हाईस्कूल के छात्र प्रकाश मौर्य को सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने पर लैपटॉप से सम्मानित किया गया। साथ ही, प्रमोद तिवारी आदर्श सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले साक्षी यादव, वैष्णवी विश्वकर्मा, आस्था सरोज, सौरभ पटेल, नंदिनी सरोज, आरोही सरोज और शिवम सरोज को गोल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में विधायक मोना ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा के बेहतर परिवेश में लोगों के अधिकार और सम्मान को मजबूती मिलती है। उन्होंने राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के सहयोग से रामपुरखास को शिक्षा का मजबूत केंद्र बनाने का संकल्प लिया। विधायक ने विद्यालय में शैक्षणिक कक्ष के लिए विधायक निधि से दो लाख रुपये देने की घोषणा भी की।

कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गान से हुई। विद्यालय के प्रबंधक जगजीत बहादुर पटेल और प्रधानाचार्य रघुवीर प्रसाद पटेल ने विधायक का सम्मान किया। इसके बाद विधायक मोना ने धारूपुर में अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया, जिसमें इनहन भवानी धाम में संस्कृत विद्वान गिरीश मिश्र के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त करना और मादामई, टोडरपुर में क्षेत्रीय विकास के लिए लोगों से सहयोग मांगना शामिल था।

इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, आशीष उपाध्याय, लालजी यादव, भुवनेश्वर शुक्ल, केडी मिश्र, मोनू पाण्डेय, दिनकर पाण्डेय, आदित्य तिवारी, आशीष मोदनवाल, विपिन मौर्या, डॉ. नन्हें लाल यादव, सोनू तिवारी, पप्पू तिवारी, अनिल त्रिपाठी महेश, शिव भोले विश्वकर्मा, आचार्य विद्याधर पटेल, धर्मपाल गौतम, पन्ने लाल पाल, जितेन्द्र द्विवेदी, मुरलीधर तिवारी, छोटे लाल सरोज, अतुल शुक्ल, अभिनव शुक्ल, आदर्श मिश्रा, पण्डित दुबे, संजय सोनी, सुरेश पटेल, फूलचंद्र केसरवानी आदि रहे।