प्रतापगढ़ कोतवाली देहात क्षेत्र के भुपियामऊ डिहवा गांव में दबंगों द्वारा ग्राम समाज और तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा कर लेने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्राम प्रधान मीना ने जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर बताया कि कई साल पहले सरकारी धन से गांव में जलनिकासी के लिए नाली का निर्माण कराया गया था। लेकिन हाल ही में दबंगों ने इस नाली को बंद कर दिया, जिससे गांव में जलजमाव की समस्या हो गई है। इससे ग्रामीणों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है।
विरोध करने पर मारपीट की धमकी
ग्राम प्रधान मीना ने कहा कि जब नाली बंद करने का विरोध किया गया तो दबंग मारपीट करने पर उतारू हो गए। इसकी शिकायत कोतवाली देहात पुलिस और एसडीएम सदर से की गई। एसडीएम के निर्देश पर राजस्व टीम मौके पर पहुंची और यथास्थिति बनाए रखने का आदेश देकर लौट गई।
ग्रामीणों में रोष, प्रतापगढ़ डीएम से हस्तक्षेप की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि अवैध कब्जा और नाली बंद होने से उनका जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ग्राम प्रधान ने डीएम से मामले की जांच कराकर दबंगों के कब्जे से तालाब, ग्राम समाज की भूमि और नाली को मुक्त कराने की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि बार-बार शिकायत के बावजूद प्रशासन अब तक प्रभावी कार्रवाई नहीं कर पाया है। दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।