प्रतापगढ़ जिले के फतनपुर थाना क्षेत्र के भीट कमासिन गांव मे परिवार वालों की मर्जी से युवती की शादी हुई। सप्ताह भर बाद युवती ने शादी तोड़कर पड़ोसी युवक से विवाह कर लिया दोनों लोग पूना मे रहने लगे।
युवती की पुणे में मौत हो गई। पति शव लेकर घर पहुंचा तो युवती की भाभी ने हत्या का आरोप लगाकर पुलिस को सूचना देकर पोस्टमॉर्टम कराने की मांग करने लगी। पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया।
प्रतापगढ़ के फतनपुर थाना क्षेत्र के भीट कमासिन निवासी एक युवती ने दो साल पहले परिवार वालों की मर्जी से शादी हुई थीं। युवती ने एक सप्ताह के बाद शादी तोड़ दिया । वह पड़ोस के युवक से शादी करने के बाद उसके साथ पूना में रहने लगी।
परिजन ने लगाया हत्या का आरोप
इस बीच युवती के घरवालों ने युवक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज करा दिया। हालांकि युवती वापस लौटी और कोर्ट में बयान देने के बाद फिर उसके साथ पुणे जाकर रहने लगी। पुणे में युवती की मौत हो गई तो शनिवार शाम युवक अपने परिजनों के साथ उसका शव लेकर घर आया।
इस पर युवती की भाभी हत्या का आरोप लगाते हुए मौत का कारण जानने को फिर से पोस्टमॉर्टम कराने की मांग करने लगी। सूचना पर फतनपुर पुलिस पहुंची तो युवक ने पीलिया से मौत की जानकारी दी। उसने पुणे में इलाज कराने के साथ ही वहां पोस्टमॉर्टम की जानकारी दी। पुलिस ने दोबारा पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। बाद में लोग अंतिम संस्कार के लिए शव लेकर प्रयागराज चले गए।