जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी मनोज कुमार मध्य प्रदेश में भट्ठे में मजदूरी करता है। मनोज का बेटा वैभव (12) प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर में कक्षा चार में पढ़ता था। शुक्रवार शाम करीब चार बजे लापता हो गया था। रात में उसकी खोजबीन की गई, लेकिन वैभव का कहीं पता नहीं लगा। शनिवार सुबह ग्रामीण जब खेत की ओर गए थे तो उन्होंने गांव के बाहर आम के पेड़ की डाल से धोती के फंदे से वैभव का शव लटका देखा।
पुलिस और फारेंसिक टीम ने जांच की। वैभव की मौत से मां अर्चना बेहोश हो गई। बड़े भाई अनुभव और छोटे भाई ननकऊ में रोना पिटना मच गया। पिता मनोज कुमार को जब घटना की जानकारी मिली तो वह सकते में आ गए। वह मध्य प्रदेश से घर से लिए तुरंत निकल पड़े। मोबाइल से बातचीत के दौरान मनोज ने बेटे की हत्या की बात कही। कहा कि उसका बेटा खुदकुशी नहीं कर सकता है।
सीओ डलमऊ अरुण कुमार नौहवार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही छात्र की मौत सही वजह सामने आ सकेगी।
दस फीट ऊंचाई पर लटका मिला शव
वैभव का शव पेड़ पर जमीन से 10 फीट की ऊंचाई पर लटका मिला। इतनी ऊंचाई पर फंदा कैसे लगाया गया? ग्रामीणों का कहना है कि इतनी ऊंचाई पर छात्र फंदा नहीं लगा सकता है। छात्र खेलते-खेलते लापता हुआ था। घर से कोई भी सामान लेकर वह लेकर नहीं गया था। छात्र की मां अर्चना भी बेटे की हत्या की बात कहकर बेहोश हो गई थी।
जगतपुर: दौलतपुर में शुक्रवार शाम से लापता कक्षा चार के छात्र का गांव के बाहर पेड़ से फंदे से लटका शव मिला। पिता का आरोप है कि उसके बेटे की हत्या की गई। केस दर्ज कर कार्रवाई की जाए। घटनास्थल पर मिले साक्ष्य भी हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं। मौके पर पुलिस और फारेंसिक टीम ने जांच की।