शाहजहांपुर के मिर्जापुर थाना क्षेत्र में एक बेटी ने अपने पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने कहा कि उसका पिता पिछले दस साल से उस पर गलत नजर रखता था और अवैध संबंध बनाने की कोशिश करता था। नाकाम होने पर उसने झूठे हथकंडे अपनाकर मंदबुद्धि युवक से उसकी शादी करा दी.
पीड़िता ने बताया कि पिता ने शादी के बाद अपनी बहन की शादी उसके देवर से करा दी, जिससे परिवार में विवाद बढ़ गया। विवाद के चलते वह मायके लौट आई। यहां भी पिता ने अपनी हरकतें जारी रखीं।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि 1 दिसंबर की रात जब वह चारपाई पर सो रही थी, तभी उसका पिता कमरे में घुस आया। उसने गलत नीयत से उसे दबोच लिया और चुप कराने के लिए मुंह दबाया, जिससे चेहरे पर नाखून के निशान पड़ गए। शोर मचाने पर पिता ने साड़ी का फंदा बनाकर उसका गला घोंटने की कोशिश की।
परिवार ने बचाई जान, आरोपी फरार
शोर सुनकर परिवार के अन्य सदस्य वहां पहुंचे और पीड़िता को बचाने की कोशिश की। इस बीच आरोपी पिता मौके से भाग गया। पीड़िता बेहोश हो गई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। डायल 112 पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया।
मिर्जापुर थाने के प्रभारी ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।