लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे धनऊ मजरे दतौली गांव निवासी अंकित (25) पुत्र श्रीराम मनोरोगी था। शाम सात बजे वह नित्यकर्म के लिए गांव के बाहर गया था। उसकी देखभाल के लिए उसकी पत्नी अर्चना (23) भी पहुंच गई। इस दौरान शटल ट्रेन की चपेट में आने से अंकित की मौत हो गई। पति का हाथ पकड़ने के चक्कर में तेज का झटका लगने से पत्नी दूर जा गिरी। इससे उसकी भी मौत हो गई।
दंपती की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। दंपती के दो साल की बेटी अंतिमा है। कोतवाली प्रभारी शिवशंकर सिंह ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से दंपती की जान गई है। घटना की जांच कराई जा रही है।