पहला प्यार भारी: बताया जा रहा है कि शादी के पहले कविता का एक बर्थडे पार्टी में वीडियोग्राफी करने आए सुमित से दोस्ती हो गई और धीरे-धीरे दोनों पास आ गए थे, लेकिन कविता के परिजनों ने जबरन उसकी शादी दूसरे जगह कर दी.
कविता अपने पहले प्यार को भूल नहीं सकी और अब पति को ही ठेंगा दिखा दिया. बहरहाल, अब देखना है कि विवाहिता अपनी पति के साथ जाती है कि अपने प्रेमी के साथ और पुलिस इसमें क्या कार्रवाई करती है.
पहला प्यार भारी, पति को छोड़ने को तैयार
आम तौर पर कहा जाता है पहले प्यार को भुला पाना आसान नहीं होता है, ऐसा ही कुछ देखने को मिला छपरा के तरैया बाजार स्थित मंदिर परिसर में. मसरख के बड़वा घाट का रहने वाला दीपक अपनी पत्नी कविता को ससुराल लेकर जा रहा था, लेकिन कविता शादी के पहले से ही वीडियोग्राफर सुमित कुमार सिंह से प्यार कर बैठी थी और उसने भागने का प्लान बना लिया था.
ब्यूटी पार्लर जाने का बहाना बनाकर कविता अपने प्रेमी सुमित के साथ भागने लगी, लेकिन दीपक ने उसे पकड़ लिया और फिर काफी देर तक थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा चला. कविता कभी अपनी मांग का सिंदूर पोछती तो कभी अपनी चूड़ियों को उतार कर फेंकती. इस घटना के बाद दोनों पक्ष में जमकर कहासुनी हो गई जिसके बाद मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
हंगामे के बाद कहानी में पुलिस की एंट्री हुई और पुलिस आकर पति-पत्नी व इसके प्रेमी को थाने लेकर चली गई.
बताया जाता है कि ब्यूटी पॉर्लर जाने के बहाने घर से निकली पत्नी अपने प्रेमी मढौरा निवासी सुमित के साथ साथ खुलेआम फरार होने लगी, लेकिन पति ने मौके पर ही अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ पकड़ लिया जो कार में सवार होकर अपने प्रेमी संग फरार हो रही थी.
पत्नी का कहना है कि वह वीडियोग्राफर से ही प्यार करती है और उसकी जबरदस्ती शादी करा दी गई. वह प्रेमी के साथ रहना चाहती है, जबकि पति उसे छोड़ने को तैयार नहीं है.
सरे बाजार में हो गया पति-पत्नी का हंगामा
शुक्रवार की सुबह अपने स्कॉर्पियो से वह अपनी पत्नी के साथ ससुराल जा रहा था. तरैया पहुंचते ही पत्नी बोली की मंदिर में पूजा करनी है. उसके बाद उसने ब्यूटी पॉर्लर जाने की बात कही. पूजा करने के बाद वह दुकान से कुछ सामान लेने साथ गई, लेकिन इसी दौरान वहां पहले से खड़ी कार में पत्नी दौड़ कर बैठ गई.
जब पति ने देखा कि उसकी पत्नी किसी और के साथ जा रही थी तो वह दौड़ कर गाड़ी का चाबी निकाल लिए. जिसके बाद हो हल्ला होने पर बाजारवासियों की भीड़ लग गई.