परशदेपुर चौकी क्षेत्र के वीरपुर मजरे बरावां गांव निवासी अनिल कुमार ने गत रविवार को प्रसव पीड़ा होने पर पत्नी संजू देवी (27) को मटियारा चौराहा स्थिति एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया। स्टाफ ने नार्मल डिलीवरी होने की बात कही, लेकिन बाद में सिजेरियन प्रसव के नाम पर 25 हजार रुपये की मांग की गई। पति ने 15 हजार रुपये देने के बाद शेष रुपये सुबह देने का वादा किया। ऑपरेशन के बाद प्रसूता की हालत बिगड़ गई। उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। लखनऊ में प्रसूता ने दम तोड़ दिया। नवजात का जन्म निजी अस्पताल में हुआ। उसे बचा लिया गया है।
लखनऊ में जांच के दौरान पता चला कि सिजेरियन प्रसव के दौरान प्रसूता की यूरिन नली को ही बंद कर दिया गया था। इसके कारण उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलने पर पति ने अस्पताल के संचालक को फोन कर गलत इलाज करने का आरोप लगाया तो संचालक ने अभद्रता करते हुए धमकी दी और फोन काट दिया।
परशदेपुर क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में चिकित्सकों की लापरवाही ने एक प्रसूता की जान ले ली। सिजेरियन के समय महिला की यूरिन नली ही बंद कर दी। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। गंभीर हालत में प्रसूता को लखनऊ ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पति ने नर्सिंगहोम संचालक को फोन किया तो उसने धमकाया। मामले में पति ने डीह थाने में तहरीर दी है। अस्पताल संचालक फरार हो गया है।
पति ने डीह थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर के हिसाब से जांच शुरू कर दी गई है। उधर, हॉस्पिटल संचालक प्रसूता की मौत के बाद फरार है।
आशा बहू ने ही दी थी निजी अस्पताल ले जाने की सलाह
मृतका के पति अनिल कुमार ने थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया कि प्रसव पीड़ा होने पर आशा बहू को फोन किया था। आशा बहू ने मटियारा चौराहा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराने की बात कही थी। सिजेरियन प्रसव में लापरवाही बरतने के कारण ही प्रसूता की मौत हो गई। डीह एसओ राजीव सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
सीएमओ ने बनाई टीम, रिपोर्ट तलब
परशदेपुर के एक निजी अस्पताल में सिजेरियन प्रसव में बरती गई लापरवाही के बाद महिला की मौत की सूचना मिलने के बाद सोमवार को सीएमओ ने जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है। डिप्टी सीएमओ डॉ. राकेश यादव और सीएचसी डीह की टीम को तत्काल जांच करके रिपोर्ट देने के आदेश दिए गए हैं। सीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही टीम को भेजी गई है। रिपोर्ट आने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।