देवरिया के श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के बनकटा जगदीश गांव में आरोपी ने पत्नी से बात करने पर उसके प्रेमी की हत्या कर दी थी। गांव के शिवाजी राजभर को घर से बुलाकर सुनसान जगह पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.
घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी विक्रांत वीर ने पूरे मामले की जांच के लिए सख्त निर्देश दिए। पुलिस ने तेजी दिखाते हुए अगले ही दिन अभियुक्त रामईश्वर राजभर को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया।
पत्नी से बात करना पड़ा महंगा
शिवाजी राजभर पुत्र कन्हैयालाल और रामईश्वर राजभर की पत्नी इंदू देवी के बीच पुरानी जान-पहचान थी। इंदू देवी की शादी के बाद भी शिवाजी से उसकी बातचीत जारी थी। यह रामईश्वर को बेहद नागवार गुजरी। रामईश्वर ने कई बार शिवाजी को ऐसा न करने के लिए चेताया, लेकिन शिवाजी ने बात नहीं मानी।
शुक्रवार की शाम दोनों ने साथ बैठकर शराब पी। इसी दौरान रामईश्वर ने शिवाजी से इंदू से बात बंद करने की बात कही। दोनों के बीच कहासुनी हुई। गुस्से में रामईश्वर ने धारदार हथियार से शिवाजी पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल शिवाजी को देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसपी विक्रांत वीर ने बताया, आरोपी रामईश्वर राजभर को अपनी पत्नी और शिवाजी की बातचीत पसंद नहीं थी। कई बार मना करने के बावजूद शिवाजी नहीं मान रहा था। हत्या का कारण इसी नाराजगी और विवाद को माना जा रहा है।
पुलिस ने इस मामले में तेजी दिखाते हुए मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया। इस खुलासे में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कल्याण सिंह सागर, प्रतापपुर चौकी प्रभारी बलराम सिंह, शाहनवाज अली और बृजेश विश्वकर्मा की अहम भूमिका रही।