नसीराबाद थाना क्षेत्र के बभनपुर गांव निवासी रामशंकर शर्मा (55) पीरागढ़ी नई दिल्ली एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। 20 दिसंबर 2023 की रात रामशंकर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। 22 दिसंबर को परिजनों ने शव यहां लाकर गांव के बाहर मटटन नाला के किनारे दफना दिया था। मृतक की पत्नी सुमित्रा ने पति की हत्या करने का शक जताया था, लेकिन स्थानीय पुलिस ने मामला दिल्ली का होने के कारण केस दर्ज नहीं किया था।
काफी दौड़भाग के बाद पत्नी ने थाना नांगलोई जिला नार्थ वेस्ट नई दिल्ली में अज्ञात लोगों के खिलाफ पति की हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। इस पर नांगलोई थाने की पुलिस ने जांच शुरू की थी। जिला नार्थ वेस्ट की जिला कोर्ट ने रायबरेली डीएम को शव को कब्र से खोदवाकर पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा था।
जिलाधिकारी के आदेश पर नायब तहसीलदार अंकुर यादव, थानाध्यक्ष रामलखन पटेल की मौजूदगी में रामशंकर का शव कब्र से खोदकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। व्यक्ति की लड़की ममता (32), मंशा (30), योगेश (27), व शेखर (20) हैं।
थानाध्यक्ष ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत की सच्चाई जानने के लिए 53 दिन बाद पुलिस की मौजूदगी में बृहस्पतिवार को शव कब्र से खोदा गया। पुलिस का दावा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद व्यक्ति की मौत की सच्चाई सामने आ सकेगी।
स्मृति को भी बताई थी पूरी घटना
पति का जब शव गांव आया तो पत्नी सुमित्रा पति की मौत को संदिग्ध हालात में मानते हुए नसीराबाद थाने गई। मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम कराने की मांग की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद पत्नी ने अमेठी में केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति इरानी से मुलाकात कर पूरी घटना बताई। सांसद ने कहा कि दिल्ली जाओ और कंपनी के ऊपर एफआईआर कराओ। फिर सुमित्रा दिल्ली पहुंंची तो उसकी शिकायत पर जांच शुरू हुई।
पत्नी को बस से भेजा घर, रात में हो गई मौत
20 दिसंबर को मृतक रामशंकर शर्मा ने पत्नी सुमित्रा को बस में बैठाकर घर भेजा था। पत्नी घर भी नहीं पहुंची थी कि पति की मौत हो गई। वह घर पहुंची तो परिजनों ने रामशंकर की मौत की खबर दी। पत्नी का कहना है कि पति के गले पर चोट के निशान थे। मुंह से खून निकल रहा था। पति की हत्या की गई है।