रायबरेली जिले से होकर गुजरने वाली ट्रेनें नौचंदी और पद्मावत दो घंटे से ज्यादा विलंब से चल रही हैं। सोमवार को दिल्ली से प्रतापगढ़ जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस दो घंटे और सहारनपुर से प्रयागराज जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस सवा दो घंटे विलंब से आई।
अमृतसर से हावड़ा जाने वाली पंजाब मेल डेढ़ घंटे, देहरादून से बनारस जाने वाली जनता मेल और लखनऊ-प्रयागराज स्पेशल एक घंटे देर से आई। शक्ति नगर से टनकपुर जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस, लखनऊ से वाराणसी जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस, हावड़ा से अमृतसर जाने वाली पंजाब मेल और पुरी से आनंद विहार जाने वाली नीलांचल एक्सप्रेस आधे-आधे घंटे विलंब से पहुंची। स्टेशन अधीक्षक रवि रंजन ने बताया कि सभी ट्रेनें पिछले स्टेशनों से लेट होने के कारण विलंब से आई हैं।