गोमती नगर नेहरु एन्क्लेव में सड़क के किनाने अवैध तरीके से मजार बना दिया गया है। इसका सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने विरोध कर दिया। स्थिती यह रही कि मौके पर नगर निगम के आला अफसर और पार्षद को पहुंचना पड़ा।
यहां रहने वाले स्थानीय लोगों का कहना था कि रेशम निदेशालय के सामने कॉलोनी के मोड़ पर अवैध जूस की दुकान लगती है। वहीं पर अब जूस वाले ने कुछ लोगों के साथ मिली- भगत कर मजार बना दिया है। जहां एक व्यक्ति लोगों को भ्रमित करने का काम करता है। लोगों ने मजार को वहां से खुद हटा दिया। अब जूस की दुकान को हटाने की मांग को लेकर स्थानीय निवासियों ने विरोध शुरू कर दिया है।
पार्षद के साथ मिलकर अतिक्रमण हटवाया
आरडब्लूए की तरफ़ से महासचिव प्रमोद चौधरी,उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा,कोषाध्यक्ष अमित सेठ,वरिष्ठ सदस्य भुवन शुक्ला, बृजेश सिंह,मोहित वर्मा,आनंदा तालुकदार,मोहित वर्मा ,डॉक्टर शरद द्विवेदी ने पार्षद राजेश सिंह गब्बर के साथ मिलकर अतिक्रमण हटवाया।
इसके साथ यह भी मांग की गई कि यहां दोबारा किसी तरह का अतिक्रमण न लगे। जिस जगह पर मजार बनाया गया था वहां ग्रीन क्षेत्र विकसित करने की मांग की गई। जिससे कि वहां पर नेहरु एन्क्लेव में रहने वाले बुजुर्ग लोग बैठे सके।
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग
पार्षद राजेश सिंह गब्बर से बताया कि फन मॉल के पीछे से नेहरु एन्क्लेव को आने वाली सड़क पर शाम 6 बजे के अंधेरा पसरा रहता है। उन्होंने बताया कि 25 पोल लगे हैं लेकिन वहां स्ट्रीट लाइट नहीं है। उन्होंने बताया कि स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए नगर आयुक्त से गुहार लगाई गई है। बावजूद उसके अभी तक कुछ हो नहीं पाया है।
यहां फन मॉल में काम करने वाले ज्यादातर छोटे कर्मचारी जुगौली गांव में रहते है। आए दिन उन लोगों के साथ कोई न कोई कांड होते रहता है। पार्षद ने बताया कि अंधेरे की वजह से करीब 8 घटनाएं वहां हो चुकी है। ऐसे में जल्द ही लाइट नहीं लगी तो स्थानीय लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।