भदोखर थाना क्षेत्र के गांव में नशे में धुत एक युवक ने शनिवार की रात यूपी-112 में तैनात मुख्य आरक्षी की दांतों से न सिर्फ अंगुली काट ली बल्कि उसकी वर्दी भी फाड़ दी। हेड कांस्टेबल का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने युवक को उसके माता-पिता के साथ मारपीट करने से रोका था। घायल मुख्य आरक्षी का जिला अस्पताल में इलाज कराया गया। पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
भदोखर गांव निवासी राजकरन का बेटा प्रद्युम्न रात में शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा। राजकरन से उसकी पत्नी ने शराब पीने का विरोध किया तो वह मारपीट करने लगा। इस पर माता-पिता ने घटना की सूचना यूपी-112 पुलिस को दे दी। कुछ देर बाद यूपी-112 की पीआरवी मौके पर पहुंच गई।
पीआरवी में तैनात मुख्य आरक्षी सोनू सिरोही ने युवक को माता-पिता के साथ मारपीट करने से रोका। बस इतनी सी बात पर युवक ने मुख्य आरक्षी पर हमला बोल दिया। बताते हैं कि युवक ने दांतों से मुख्य आरक्षी की दाहिने हाथ की एक अंगुली को काट लिया। इससे अंगुली में फ्रैक्चर हो गया। वर्दी तक फाड़ दी। जानमाल की धमकी दी। अन्य पुलिस कर्मियों ने बीचबचाव कराया।
भदोखर थाना प्रभारी शिवाकांत पांडेय ने बताया कि मुख्य आरक्षी की तहरीर पर केस दर्ज करके आरोपी प्रद्युम्न को जेल भेज दिया गया है।