दो बच्चों का पिता प्रेमिका की लेकर फरार हो गया। मायके से आई पत्नी की जानकारी होने पर उसने कोतवाली पुलिस का सहारा लिया है। उसने पति को भागने में सहायता करने वाले एक शख्स की नामजद करते हुए कोतवाली में तहरीर दी है।
क्षेत्र के मलकाना गांव की रहने वाली आसमा बानो का आरोप है कि वह कुछ दिनों से क्षेत्र पूरे रिसाल मजरे खुर्रमपुर गाँव में अपने दोनों बच्चों को लेकर उनका ईलाज करवा रही थी। कुछ दिनों बाद ही पति का फोन न आने पर उसे आशंका हुई तो वह बीते रविवार को अपनी ससुराल मलकाना पहुंची जहां घर का सामान अस्त व्यस्त था।
किसी ने बताया कि उसका पति सलोन कोतवाली क्षेत्र रहने वाली महिला को लेकर हरियाणा प्रान्त फरार हो गया है। परेशान महिला ने गुरुवार को कोतवाली में शिकायती पात्र दिया है। उसका कहना है कि उसका जीविकोपार्जन नहीं हो सकता है उसका और बच्चों की जीविका संकट में है।