देवरिया में एसपी विक्रांत वीर के निर्देश पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विदेश भेजने के नाम पर युवाओं से ठगी करने वाले तीन शातिर जालसाजों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
रुद्रपुर थाने की पुलिस ने गैंग के सरगना राहुल सिंह, भानु प्रताप सिंह उर्फ सोनू सिंह और सुशील सिंह उर्फ पिंटू सिंह के खिलाफ कार्रवाई की है। तीनों आरोपी फिलहाल जिला कारागार में बंद हैं।
देवरिया जिला कारागार में बंद हैं आरोपी
सीओ रुद्रपुर अंशुमान श्रीवास्तव के अनुसार, ये गिरोह बड़े पैमाने पर बेरोजगार युवाओं को विदेश भेजने का झांसा देकर उनसे धोखाधड़ी करता था। जांच में सामने आया है कि इस गिरोह ने न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि बिहार के कई युवाओं को भी अपना शिकार बनाया है।
पुलिस की कार्रवाई के बाद कई पीड़ित युवाओं ने सामने आकर अपने साथ हुई ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। एसपी के निर्देश पर पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है।