सजेती, रैपुरा गांव में 7 दिन पहले हुई युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के सामने प्रेमी ने कबूल किया कि दूसरी जगह शादी तय होने के बाद प्रेमिका ने उससे बात करना बंद कर दिया था। हर नंबर को ब्लॉक कर देती थी। इससे गुस्सा होकर उसकी हत्या कर दी।
भास्कर के अनुसार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डीसीपी साउथ ने बताया कि दोनों के चार सालों से प्रेम संबंध थे, शादी तय होने पर युवती ने उससे संबंध खत्म किए जो उसे नागवार गुजरा। जिसके बाद हत्यारोपी प्रेमी ने दूसरे मोबाइल से फोनकर उसे आखिरी बार मिलने बुलाया और गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। सजेती पुलिस ने आरोपी को भोगनीपुर से गिरफ्तार कर जेल भेजा।
19 वर्षीय युवती की हुई थी हत्या
बीते 23 अप्रैल की शाम रैपुरा गांव निवासी 19 वर्षीय युवती शौच के लिए खेत गई थी, जिसके बाद वह लापता हो गई। 24 अप्रैल की सुबह युवती का शव खेतों में पड़ा मिला था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।
दूसरी जगह शादी तय होने से की हत्या, भाग गया था सूरत
डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने युवती के मोबाइल की कॉल डिटेल रिकार्ड (सीडीआर) खंगाली तो एक नंबर से युवती की कई घंटों तक बातचीत मिली। ग्रामीणों से पूछताछ करने पर पता चला कि युवती के गांव के ही एक युवक विजय सिंह उर्फ हिम्मत सिंह से प्रेम संबंध थे।
श्याम रंगीला PM नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव, बताई ये वजह
आरोपी विजय सूरत में फैक्ट्री में काम करता था। करीब तीन माह पूर्व वह गांव आया था, पुलिस विजय के पास पहुंची तो पता चला वह सूरत चला गया।जिसके बाद पुलिस का शक और गहरा हो गया।
घटना को अंजाम देने के बाद विजय जंगल के रास्ते भागकर कालपी, उरई, झांसी से होते हुए सूरत पहुंच गया था। मंगलवार देर रात मामला ठंडा होने की बात सोच कर विजय गांव लौट रहा था, तभी भोगनीपुर के पास पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुराने नंबर को रिचार्ज कर इस्तेमाल किया
हत्यारोपी विजय ने बताया कि 23 अप्रैल की शाम उसने करीब चार पांच महीनों से बंद पड़े नंबर में रिचार्ज कर फोन किया तो उसने उल्टी सीधी बात की। विजय के मुताबिक दोबारा कॉल न करने की बात कहते हुए आखिरी बार उसने राजू सचान के खेतों में मिलने बुलाया था।
हत्या करने के बाद नीम के पेड़ से लटकाया
युवती के आने पर बात न करने का कारण पूछा तो उसने बताया कि उसकी शादी होने वाली, चले जाओ वरना शोर मचा दूंगी। जिससे आग बबूला होकर उसने गला दबा कर उसकी हत्या कर दी। हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए गमछे से उसे नीम के पेड़ पर लटका दिया।