ऊंचाहार में दहेज की खातिर ससुरालीजनों ने मारपीट कर विवाहिता को घायल कर दिया, जिसकी निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है ,और मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का केस दर्ज किया है।
प्रतापगढ़ जिले के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के रघुवरपुर गाँव निवासी धर्मेंद्र निर्मल ने अपनी बहन मोनी निर्मल की शादी बीते वर्ष नवम्बर महीने में परसीपुर गाँव निवासी राम आसरे के बेटे दीपचन्द निर्मल से की थी। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुरालीजन उसे दहेज की खातिर प्रताड़ित करने लगे।
बीती 15 तारीख को पति दीपचन्द, ससुर रामआसरे ,ननद मीना देवी व सास ने मिलकर मोनी को जमकर मारा पीटा ,जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद ससुरालीजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
खबर मिलने पर मायके वाले अस्पताल पहुंचे तो वहां मौजूद पति दीपचन्द भाग निकला। तीन दिन पूर्व भाई धर्मेंद्र ने विवाहिता को प्रयागराज जिले के फाफामऊ स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां मंगलवार की सुबह उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
कोतवाल सजंय कुमार ने बताया कि धर्मेंद्र की तहरीर पर पति, सास, ननद व ससुर के विरुद्ध दहेज हत्या का केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाई की जा रही है।