जिले डेंगू और वायरल बुखार के साथ ही चिकनगुनिया का प्रकोप भी बढ़ रहा प्रकोप, डेंगू के 13 और चिकनगुनिया के 2 नए मरीज मिले

Date:

जिले में वायरल बुखार के साथ ही चिकनगुनिया का प्रकोप भी बढ़ गया है। बुधवार को डेंगू के 13 और चिकनगुनिया के दो नए मरीज मिले। उधर, वायरल बुखार के 23 मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रयोगशाला की रिपोर्ट में डेंगू व चिकनगुनिया की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने मरीजों के घर पहुंचकर परिवार के लोगों की सेहत जांची। करीब 58 लोगों के ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा।

डायरिया व जुकाम-खांसी वाले भी हो रहे डेंगू संक्रमित

जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ. गौरव त्रिवेदी का कहना है कि डेंगू के प्रमुख लक्षणों में तेज बुखार, सिर दर्द, मांसपेशियों, हड्डियों व जोड़ों में दर्द, जी मिचलाना, उल्टी होना, आंखों के पीछे दर्द, कान की ग्रंथियों में सूजन व त्वचा पर लाल चकत्ते होना आदि शामिल हैं। डेंगू से बचाव के लिए घर के आसपास पानी एकत्र न होने दें, क्योंकि ठहरे पानी में मच्छरों के लार्वा बढ़ते हैं। लक्षण प्रतीत होते ही नजदीक के अस्पताल में पहुंचकर इलाज कराएं। इस साल सर्दी-जुकाम व डायरिया वाले मरीजों की भी डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है।

जिला अस्पताल की प्रयोगशाला की जांच में शहर के जोशियाना पुल निवासी रामकृष्ण जोशी (55) और राना नगर निवासी फाल्गुनी सिंह (32) में चिकनगुनिया की पुष्टि हुई। दोनों का इलाज चल रहा है। उधर, खाली सहाट निवासी अलीशा (10), नगदिलपुर निवासी अविनाश कुमार (21), पूरे बलवंत सिंह रहवां निवासी विक्रम सिंह (23), सीकी राही निवासी योगेंद्र कुमार (34) डेंगू संक्रमित मिले।

शिवगढ़ कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मनमानी: समय पर नहीं आते डॉक्टर, वार्ड बॉय देते हैं दवाएं

इसी तरह फिरोज गांधी नगर, सोनिया नगर और बड़ा घोसियाना के लोगों ने लक्षण प्रतीत होने पर निजी पैथोलॉजी में डेंगू की जांच कराई। जांच में नीलम मिश्रा (58), कुलदीप सिंह (64), विवेक सिंह (35), देवीशंकर शुक्ला (62), शोभा (65), इंदू (64), वियज सोनकर (37), दिलीप कुमार (55), मिनी शुक्ला (39) में डेंगू की पुष्टि हुई। सीएमओ डॉ. नवीन चंद्रा ने बताया कि चिकनगुनिया व डेंगू के मरीजों के घर टीमों को भेजा गया है। बृहस्पतिवार को फिरोज गांधी नगर, सोनिया नगर व बड़ा घोसियाना में टीम भेजी जाएगी।

चिकनगुनिया के लक्षण और बचाव

जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सलीम का कहना है कि चिकनगुनिया मच्छरों के काटने से फैलता है। इसमें बुखार, शरीर पर लाल रेशे और जोड़ों में तेज दर्द होता है। कलाई और बड़े जोड़ों में गठिया जैसे दर्द का अनुभव होता है। दर्द आमतौर पर सुबह ज्यादा रहता है, लेकिन हल्के व्यायाम के साथ कम हो जाता है। नमी और गर्मी से जोड़ों का दर्द और बढ़ सकता है। बर्फ का पैक लगाएं। इससे दर्द एवं सूजन कम होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

विनोद खोसला की चेतावनी: AI 3–5 वर्षों में 80% नौकरियाँ ले सकता है

भारतीय‑अमेरिकी अरबपति और सिलिकॉन वैली के मशहूर वेंचर कैपिटलिस्ट...

धीरेंद्र शास्त्री को बताया ‘महिला तस्कर’, लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर FIR दर्ज

लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रवि कांत पर मध्यप्रदेश पुलिस...

IND vs ENG 5th Test: मोहम्मद सिराज की गेंदबाज़ी और टीम इंडिया की शानदार जीत

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांचवें और...