जिला खेल कार्यालय रायबरेली ने बृहस्पतिवार को पांच किमी. की क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया। दोनों वर्गों से 80-80 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। भाजपा जिलाध्यक्ष बुद्धिलाल पासी ने दौड़ का शुभारंभ किया और समापन पर विजेताओं को पुरस्कृत किया। बालक वर्ग से अनुज यादव और बालिका वर्ग से मुस्कान यादव ने पहला स्थान बनाया।
बालक वर्ग से सूरज यादव को दूसरा, अभिषेक मौर्य को तीसरा, अनुराग पटेल को चौथा, सम्राट सोनकर को पांचवां और आशीष कुमार को छठवां स्थान मिला। बालिका वर्ग में सेमर सोनकर ने दूसरा, हिया सैनी ने तीसरा, नंदनी सोनकर ने चौथा, अमृता मौर्या ने पांचवां और अनन्या भार्गव ने छठवां स्थान प्राप्त किया।
जिला क्रीड़ा अधिकारी धीरेंद्र कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि मोतीलाल नेहरू स्टेडियम से क्रॉस कंट्री रेस शुरू हुई जिसमें शामिल प्रतिभागियों ने पुलिस लाइन चौराहा, कानपुर रोड, बजरंग नगर होते हुए राजघाट तक दौड़ लगाई और फिर इसी रास्ते से वापस होते हुए स्टेडियम तक दौड़ पूरी की। इस मौके पर बाबूलाल, नरेश कुमार, मो. अयाज, मो. शोएब, किरन कुमारी, लीना सिंह, संजय वर्मा, अशोक कुमार, मो. फैजान अंसारी आदि मौजूद रहे।