जागरण संस्थान रायबरेली व समन्वय परिवार के संयुक्त तत्वावधान में शहीद श्रद्धांजलि मेला व वीरनारी-वीरमाता सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

0
200
जागरण संस्थान रायबरेली

जागरण संस्थान रायबरेली व समन्वय परिवार के संयुक्त तत्वावधान में कैलाश नाथ आश्रम, ग्राम गुलरिहा, ब्लॉक हिलौली, जिला उन्नाव स्थित अमर शहीद स्मारक पर शहीद श्रद्धांजलि मेला व वीरनारी – वीरमाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

विगत पांच वर्षों से लगातर सूबेदार एस के बाजपेई के संयोजन में जन जागरण संस्थान शहीद श्रद्धांजलि मेला का आयोजन करता आ रहा है।

इस अवसर पर पूर्व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल एस बी सिंह, मुख्य अतिथि रहे l कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कैप्टन दयाल जिला सैनिक कल्याण अधिकारी रायबरेली एवं विंग कमांडर चतुर्वेदी रजिस्ट्रार आर्म्ड फोर्स ट्रिब्यूनल लखनऊ रहे l

समारोह का संचालन जन जागरण संस्थान के सचिव डॉ संतलाल ने किया।

कार्यक्रम का आयोजन भारत माता के पूजन के साथ प्रारंभ किया गया, जिसके बाद राष्ट्रीय कैडेट कोर के जवानों ने उद्घोष करते हुए पुष्पचक्र अर्पित कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

गणेश राम इंटर कालेज के छात्रों ने सरस्वती वंदना के साथ सम्मान समारोह का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में रायबरेली व उन्नाव जिले के उन शहीद सपूतों की पत्नियों व माताओं को सम्मान पत्र, शाल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया जिसमें वीर माता सीता देवी, वीर माता राजकुमारी सिंह, वीर नारी विमला देवी, वीर माता धुन्ना देवी, वीर नारी कृष्णा कुमारी, वीर नारी निर्मला सिंह, वीर नारी सुषमा सिंह तथा वीर पुत्र प्रदीप सिंह का अभिनंदन कर सम्मानित किया गया।

जन जागरण संस्थान के अध्यक्ष सूबेदार एस के बाजपेई ने शहीद कल्याण कार्यों में संस्थान की भागीदारी पर प्रकाश डालते हुए कहा की जन जागरण संस्थान अपने स्थापना वर्ष से लगातार अमर शहीदों व उनके परिवार के कल्याण के लिए कार्यरत है। उन्होंने शहीद परिवारों के संघर्ष को सलाम करते हुए यह भी कहा की संवेदनात्मक स्तर पर संस्थान सदैव शहीद परिवारों के साथ है।

मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों और कार्यक्रम में उपस्थित समस्त गणमान्य नागरिकों ने अमर शहीदों के योगदान पर नमन करते हुए कहा की इन्हीं शहीदों ने अपने लहू से वतन को सींचा है और लोगों को शहीदों के लहू को व्यर्थ नहीं जाने देना है।

मुख्य अतिथि कर्नल एस बी सिंह ने राष्ट्र में शहीदों के बलिदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की जो राष्ट्र अपने शहीदों का सम्मान करता है, व उनके योगदान को हमेशा याद रखता है, वह राष्ट्र कभी गुलाम नहीं बन सकता, अपितु सदैव विकास पथ पर अग्रसर रहेगा। समन्वय परिवार के अध्यक्ष ललित बाजपेई की मौजूदगी उल्लेखनीय रही।

कवि दुर्गाशंकर वर्मा ‘दुर्गेश’, शिव बहादुर सिंह ‘दिलबर’ व प्रमोद शंकर शुक्ल, keshav Prasad bajpai ने शहीद शौर्य वंदन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

[smartslider3 slider=”2″]

इस अवसर पर दयाशंकर, लल्लन मिश्र, राजेन्द्र अवस्थी, अरविंद मिश्रा, कैप्टन एस सी दीक्षित, सी बी शुक्ल , गुलरिया के प्रधान आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे व शहीद स्मारक पर अमर शहीद सपूतों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पदाधिकारी गण, रायबरेली एवं उन्नाव के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, 66 UP एनसीसी बटालियन के प्रतिनिधि सूबेदार मेजर , पांच सेवा के जवान और 35 एनसीसी के कैडेटो की उपस्थिति ने कार्यक्रम को एक नया मुकाम प्रदान किया

अंत में जन जागरण संस्थान एवं संबंध में परिवार द्वारा समस्त अतिथियों का गणमान्य नागरिकों का गणेशाराम विद्यालय के विद्यार्थियों का विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी का 66 अप एनसीसी बटालियन का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया l

कार्यक्रम में उपस्थित, उन्नाव एवं रायबरेली के पत्रकार बंधुओ का भी आभार व्यक्त किया और विश्वास जताया कि इसी प्रकार वह शहीदों के लिए आयोजित कार्यक्रम में जोर शोर से अपनी प्रतिभागिता प्रदान करेंगे और अपनी लेखनी से समाज को एक नया आयाम प्रदान करेंगे एवं पथ प्रदर्शक का काम करेंगे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here