जवाहर भवन में लगी आग: फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने काग को किया कंट्रोल, एलआईयू के ऑफिस में आग लगी

0
236

जवाहर भवन स्थित एलआईयू कार्यालय में बुधवार को आग लग गई। एलआईयू कार्यालय में यह आग लगी थी। बताया जा रहा है कि यहां पांचवें मंजिल पर आग लगी थी। हालांकि आग बड़ी नहीं हो पाई। फायर की टीम तत्काल यहां मौके पर पहुंची। हालांकि तब तक वहां के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया था। बताया जा रहा है कि यहां पांचवी मंजिल पर एलआईयू का कार्यालय है।

जवाहर भवन के एलआईयू कार्यालय में बुधवार दोपहर में अचानक से आग लग गई। बिल्डिंग की 5वीं मंजिल से धुआं उठते देख कर्मचारियों ने फौरन फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। फायर ब्रिगेड की 1 गाड़ी में 20 मिनट में आग और काबू पा लिया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच होगी।

जवाहर भवन – इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पांडेय ने बताया कि यहां पांचवी मंजिल के छत पर कूड़ा पड़ा था। अंदेशा है कि किसी ने उसमें सिगरेट पीकर डाल दिया होगा। उसी से आग लगी है। दरअसल, दोपहर में तेज हवाएं चल रही थी। उसी से आग फैलने लगी थी। फायर की टीम को आग की सूचना दी गई। कुछ देर के अंदर ही वहां फायर की गाड़ी पहुंच गई। उसके बाद आग पर काबू पा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here