जगतपुर में पति के साथ मारपीट किए जाने के मामले में महिला ने थानाध्यक्ष व सिपाही पर तहरीर बदलवाने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।
जगतपुर निवासी उर्मिशा त्रिपाठी ने एसपी अभिषेक अग्रवाल को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनके पति जितेंद्र त्रिपाठी के साथ बृहस्पतिवार की रात मारपीट की गई थी। रात में ही थाने जाकर तहरीर दी।
जगतपुर थाना प्रभारी फाड़ी तहरीर
पीड़िता ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी वा आरक्षी ने जबरन पति से सादे कागज पर हस्ताक्षर करवा लिया और फिर अपने मुताबिक तहरीर लिखवाकर मुकदमा दर्ज किया। जो तहरीर पति ने लिखी थी उसे फाड़ दिया गया। थाना प्रभारी बबिता पटेल के मुताबिक तहरीर के आधार पर ही मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
रायबरेली: शुरुआती 12 दिनों में ही तापमान पहुंचा 40 डिग्री, तपिश ने किया बेहाल