यूपी के जौनपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां चुम्मा की डिमांड पूरी ना करने पर सनकी युवक और उसे पिता ने मिलकर एक युवती की पिटाई कर दी. जिसके बाद युवती बुरी तरह से घायल हो गई. घायल युवती को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
https://hindi.news18.com के अनुसार शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती का आरोप है कि वह अपने घर का राशन लेने बाजार गई थी, तभी बाजार में एक फास्ट फूड की दुकान पर रुककर वह चाऊमीन खाने लगी, तभी उसके गांव का रहने वाला एक युवक दुकान पर पहुंच गया और उससे अश्लील बातें करने लगा, इसके बावजूद युवती ने उस दबंग युवक की बातों को नजरंदाज किया, तो युवक उस युवती से चुम्मा की डिमांड करने लगा.
चुम्मा न देने पर युवती की पिटाई
युवती ने बताया कि जब उस लड़के ने बदतमीजी की हद पार कर दी, तो मैंने उसका विरोध किया. विरोध करने पर युवक बेरहमी के साथ युवती को पीटने लगा. इसी दौरान युवक के पापा भी घटनास्थल पर पहुंच गए और अपने बेटे के साथ वो भी मुझे बाजार में पीटने लगे. युवती के साथ हुई घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर युवती का भाई पहुंचा और उसने आकर अपनी बहन को बचाया.
अमेरिकी नागरिकता के लिए पत्नी को किया दोस्त के हवाले- अदला-बदली गैंग में झोंकने का किया प्रयास
घटना में युवती घायल हो गयी जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ित युवती ने गांव के एक युवक पर जबरन अश्लील हरकतें करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है. साथ ही पीड़ित युवती ने यह भी आरोप लगाया कि यह युवक पहले भी कई बार उसके साथ छेड़छाड़ और बदतमीजी कर चुका है लेकिन इस बार हद पार कर दी.