चुनाव आयोग ने एलन मस्क के 15 जून 2024 को किए एक ट्वीट का दिया जवाब, कहा- भारत में हैक नहीं की जा सकती है EVM

Date:

Share post:

चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि भारत के ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है.उन्होंने कहा कि ईवीएम में कोई बग या वायरस नहीं है.उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट कई बार यह कह चुका है कि इसे हैक नहीं किया सकता है. यह आरोप बेबुनियाद है.

क्या कहा था एलन मस्क ने

मस्क ने 15 जून 2024 को किए एक ट्वीट में कहा था कि ईवीएम का इस्तेमाल खत्म कर देना चाहिए. इसके किसी इंसान या आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) के जरिए हैक किया जा सकता है. 

चुनाव आयोग का जवाब

मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा के लिए बुलाई गए संवाददाता सम्मेलन में राजीव कुमार ने इन आरोपों पर जवाब दिए.मुख्य चुनाव आयुक्त ने हालांकि किसी व्यक्ति का नाम तो नहीं लिया. लेकिन इशारे-इशारे में ही जवाब दिया. उन्होंने कहा कि एक तकनीकविद हैं, जो ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं. इस संबंध में उन्होंने कहा कि वो जो बात कह रहे हैं, वह अमेरिका में तो हो सकता है, जहां अलग-अलग इलेक्ट्रानिक तरीके से मतदान कराया जा सकता है. वहां की मशीने इंटरनेट से जुड़ी रहती हैं. लेकिन भारत में ऐसा संभव नहीं है. 

चुनाव आयोग ने उन आरोपों को नकार दिया है, जिसमें कहा गया था कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन को हैक किया जा सकता है. आयोग का कहना है कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ संभव नहीं है.दरअसल बीते साल लोकसभा चुनाव  का परिणाम आने के बाद टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक और दुनिया के सबस रईस व्यक्ति एलन मस्क ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की सुरक्षा पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि ईवीएम को हैक किया जा सकता है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

कॉलेज के 10 साल बाद मिला तो शादी का बना रहा दबाव: 6 बार पीछा करते हुए घर में घुसा

कानपुर के नौबस्ता थाने में एक युवती ने शोहदे के खिलाफ छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप...

प्रेमी को बुलाकर रात के अंधेरे में किशोरी फरार: युवक पर रेप और अपहरण का मुकदमा दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

फतेहपुर जिले के औंग थाना क्षेत्र में एक किशोरी ने चोरी-छिपे अपनी मां के मोबाइल फोन से प्रेमी...

NHAI चेयरमैन ने ऊंचाहार में नेशनल हाईवे के निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज का किया निरीक्षण, 2025 के महाकुंभ को लेकर अलर्ट

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अध्यक्ष द्वारा ऊंचाहार कस्बे में बन रहे पूरे राठौर मजरे ऊंचाहार देहात...

न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल (NSPS) में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का हुआ आयोजन

न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी कार्यक्रम में भारी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। अभिभावकों ने...