चलता डम्फर बना आग का गोला: गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण में लगा है डम्फर , चालक ने बताया कैसे बचाई जान?

0
296
डम्फर

जिले के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के चड़रई चौराहे पर मिट्टी की धुलाई में लगे एक चलते हुए डम्फर में अचानक आग लग गई, जिससे डम्फर आग का गोला बन गया। हादसे में चालक रमेश ने चलती गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई।

घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने सतर्कता दिखाते हुए मिट्टी, बालू और पानी से आग पर काबू पाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। डम्फर के चालक रमेश ने बताया कि अचानक आग की लपटों ने डंपर के चालक सीट के हिस्से को घेर लिया। जैसे ही रमेश को आग लगने का अहसास हुआ, उन्होंने तुरंत कूदकर अपनी जान बचाई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते डम्फर का अगला हिस्सा जलकर राख हो गया।

गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के तहत रायबरेली में मिट्टी की ढुलाई का कार्य तेजी से चल रहा है। इसके लिए ठेकेदार कंपनी ने कई डम्फर को तैनात किया है। ग्रामीणों की सुविधा और यातायात को बाधित होने से बचाने के लिए यह कार्य रात में किया जा रहा है। आज सुबह लगभग 5 बजे, चड़रई चौराहे पर मिट्टी ढोते एक डंपर में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए। उन्होंने मिट्टी, बालू और पानी का उपयोग करके किसी तरह आग पर काबू पाया। ग्रामीणों की इस त्वरित कार्रवाई ने आग को फैलने से रोक दिया। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड भी घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक ग्रामीणों ने आग बुझा दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here