गौरीगंज अमेठी से सपा के बागी विधायक राकेश प्रताप सिंह अपने समर्थकों के साथ पदयात्रा करते हुए अयोध्या पहुंचे . राम मंदिर में दर्शन के बाद राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि सपा विधायक से पहले राम का भक्त हूं. राम ही हमारा उद्धार करेंगे. हालांकि यात्रा के उद्देश्य पर उन्होंने बताया कि हमारी यात्रा का उद्देश्य है सनातन धर्म की स्थापना है.
अयोध्या में रामलला के विराजमान होने के बाद देश-दुनिया के भक्त राम मंदिर में दर्शन पूजन करने पहुंच रहे हैं और अपने संकल्प को भी पूरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज गौरीगंज के विधायक राकेश प्रताप सिंह अपने हजारों समर्थकों के साथ 4 दिन की पदयात्रा करते हुए प्रभु राम की नगरी पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले सरयू नदी में स्नान किया. उसके बाद नागेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक किया. हनुमानगढ़ी में दर्शन करने के बाद रामलला का आशीर्वाद लिया.
सपा विधायक ने सीएम योगी को दिया 100 में 100 नंबर
सपा के विधायक राकेश प्रताप सिंह अपने समर्थकों के साथ पदयात्रा करते हुए अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने राम जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना भी की. जिसमें बीच बीच में कई जगह रुकने के बाद आज अयोध्या में राम जन्मभूमि पर नवनिर्मित राम मंदिर में राम जी का दर्शन करने के बाद उनकी यात्रा समाप्त हुई.
राकेश प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ किया. और बतौर मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करने को लेकर सीएम योगी को 100 में 100 नंबर दिया.
यूपी उपचुनाव: अखिलेश यादव ने 9 सीट जीतने के लिए बदली रणनीति, क्या करेंगे सीएम योगी?
राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि प्रभु राम के दर्शन के बाद हमारी यात्रा सफल हुई. 500 साल के संघर्ष के बाद प्रभु राम का मंदिर बना है. अयोध्या की पदयात्रा पूरी हुई अब जल्द ही काशी और मथुरा की भी पदयात्रा पूरी करेंगे.