गैंगस्टर परेश रस्तोगी की 18.70 करोड़ की संपत्ति कुर्क होगी। पुलिस कमिश्नर ने इसका आदेश दिया है। परेश के खिलाफ कई थानों में 81 मुकदमा दर्ज है। इसमें विभिन्न तरीके से ठगी कर संपत्ति कमाई गई। धोखाधड़ी से आए रुपए से परेश ने अपने करीबी लोगों के नाम 22 भूखंड का बैनामा कराया था।
इनके नाम कराया है बैनामा
दादा इंद्र प्रसाद रस्तोगी, पिता लक्ष्मी चंद्र रस्तोगी, मां सुधा रस्तोगी, पत्नी नीति रस्तोगी, भाई पीयूष रस्तोगी, भाई की पत्नी सोनाली रस्तोगी, भतीजा शरनय रस्तोगी, चचेरा भाई दीपक रस्तोगी, चचेरे भाई के पिता स्व. नरेन्द्र रस्तोगी, चचेरे भाई की मां मधु रस्तोगी, चचेरे भाई की पत्नी सोनिया रस्तोगी, मामा स्व. लाल चंद्र रस्तोगी, चाची कृष्णा रस्तोगी के नाम से भूखंड बैनामा कराये हैं।
आवासीय बिल्डिंग बनाने के नाम पर की ठगी
आरोपी ने आवासीय और कामर्शियल बिल्डिंग बनाने के नाम पर लोगों से पैसे लिए, लेकिन घर और दुकान नहीं दिया। इसके बाद संगठित गिरोह बनाकर काम किए। इससे आए रुपए सहित अन्य से अवैध संपत्ति बनाई। हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र का परेश रस्तोगी रहने वाला है।
इसने लोगों से करोड़ों की ठगी की। पैसे मांगने पर लोगों को धमकी देकर चुप करा देता था। ठगी के मामले में 2017 में लोगों ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था।