पूरा मामला रायबरेली के गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के जतुआ टप्पा का है। जहा के रहने वाली पत्नी रामकली और पति समर के बीच मामूली कहा सुनी हो गई। पत्नी ने कैमरे पर तो नहीं लेकिन बाद में बताया कि खाना बनाने को लेकर सुबह लड़ाई हुई थी। जिसके बाद ये नाराज हो गए और इन्होंने दवाई पी ली। जिससे उनकी हालत खराब हो गई। हालत खराब होने पर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे। जहां पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए भेज दिया है। यहां पर इनका इलाज चल रहा है।
पति और पत्नी के बीच मामूली कहां सुनी हो गई। जिससे नाराज पति ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसकी हालत गंभीर हो गई। आसपास के लोग उसे लेकर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में गंभीर हालत में पति का इलाज चल रहा है। पत्नी ने कहा कि मामूली कहा सुनी शुरू हुई थी। उसी से गुस्सा कर इन्होंने यह कदम उठा लिया।
सूचना पर पहुंची गुरबक्श गंज थाना प्रभारी की टीम ने बताया कि सूचना मिलते ही पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे। मामले की जांच पड़ताल की जाएगी। पीड़ित पति और पत्नी दोनों से पूछताछ की जाएगी। जो तथ्य निकाल कर सामने आएंगे। उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी|