गुयाना के वीजा के नाम पर हड़पे ₹20 लाख, वतन वापसी पर मिली जेल, अब सबको दिला रहा सजा

Date:

इस्‍तांबुल से आ रही टर्किश एयरलाइंस की फ्लाइट टीके-716 में तीन मुसाफिर ऐसे भी थे, जिन्‍हें एयरलाइंस सिक्‍योरिटी के बीच दिल्‍ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्‍ट्रीय एयरपोर्ट लाया जा रहा था. आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचते ही तीनों को इमीग्रेशन ब्‍यूरो के हवाले कर दिया गया. दरअसल, गुरमीत सिंह, साहिल कुमार और विक्रम सिंह नामक तीनों युवकों को इस्‍तांबुल से डिपोर्ट कर आईजीआई एयरपोर्ट भेजा गया था. वहीं, प्रारंभिक पूछताछ के बाद तीनों मुसाफिरों को एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया गया. 

आईजीआई एयरपोर्ट की डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि गुरमीत सिंह पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर का रहने वाला है. वहीं, विक्रम साहिल और विक्रम हरियाणा के कैथल के रहने वाले हैं. इसके दस्‍तावजों की जांच में पता चला कि आरोपी गुरपीत सिंह 7 नवंबर को दिल्‍ली से, विक्रम सिंह 14 नवंबर को जयपुर से और साहिल कुलार 16 नवंबर को जयपुर से अजरबैजान के बाकू के लिए रवाना हुए थे. बाकू पहुंचने के बाद सभी 18 नवंबर को इस्‍तांबुल के लिए रवाना हो गए. 

इस्‍तांबुल पहुंचने के बाद स्‍थानीय इमीग्रेशन ब्‍यूरो ने तीनों को अपने देश में प्रवेश देने से इंकार कर दिया. दरअसल, इन तीनों के पास मौजूद गुयाना का वीजा फर्जी पाया गया था. इसके बाद, इस्‍तांबुल इमीग्रेशन ब्‍यूरो के अधिकारियों ने तीनों को दिल्‍ली के लिए डिपोर्ट कर दिया. पूछताछ के दौरान, साहिल कुमार ने बताया कि वह बेहतर जिंदगी के विदेश जाना चाहता था. साहिल को उसी के गांव में रहने वाले केवल सिंह ने विदेश भेजने का सब्‍जबाग दिखाकर उदित मोंगा और सागर दबास से मिलवाया. 

Fake Visa Syndicate, job Fraud, IGI Airport, Delhi Airport, Delhi Police, IGI Airport Police, fake passport, Visa fraud syndicate, passport scam, fraud cases at airport, passport visa syndicate, Airport Diary, DCP Usha Ranganani, Airport News, Airport News Update, Delhi Airport News, Delhi Airport News Update, Delhi Airport Flight Status, Today's Flight Status, दिल्‍ली एयरपोर्ट, आईजीआई एयरपोर्ट, दिल्‍ली पुलिस, आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस, एयरपोर्ट डायरी, डीसीपी उषा रंगनानी, एयरपोर्ट न्‍यूज, एयरपोर्ट न्‍यूज अपडेट, दिल्‍ली एयरपोर्ट न्‍यूज, दिल्‍ली एयरपोर्ट न्‍यूज अपडेट, दिल्‍ली एयरपोर्ट फ्लाइट स्‍टेटस, आज का फ्लाइट स्‍टेटस, 
20 लाख रुपए के एवज में गुयाना का फर्जी देने वाले तीनों आरोपी.
गुयाना के वीजा के लिए 20 लाख रुपए में तय हुई थी डील

डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि तीनों ने साहिल को विदेश भेजने के एवज में 20 लाख रुपए की मांग की. डील तय होने के बाद साहिल ने तीनों को 2 लाख रुपए का भुगतान कर दिया. बाकी की रकम का भुगतान गुयाना पहुंचने के बाद होना था. मामले के खुलासे के बाद तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आईजीआई एयरपोर्ट के एसएचओ विजेंद्र राणा के नेतृत्‍व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें महिला सब इंस्‍पेक्‍टर सरोज और एसआई ओमप्रकाश भी शामिल थे. 

फर्जी वीजा देने वाले तीनों आरोपी हुए गिरफ्तारआईजीआई एयरपोर्ट पुलिस की टीम ने इंटेलीजेंस इनपुट के आधार पर उदित मोंगा को दिल्‍ली के जनकपुरी से गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं उदित की निशानदेही पर पुलिस ने केवल सिंह और सागर दबास को अलग अलग जगहों से गिरफ्तार कर लिया. तीनों की गिरफ्तारी के साथ आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने फर्जी वीजा सिंडिकेट का सफलतापूर्वक भंड़ाफोड़ किया है.

theraebarelinews.com
theraebarelinews.comhttp://theraebarelinews.com
Hi, my name is Arvind Maurya and I currently serving as the administrator of theraebarelinews.com, I oversees the daily operations, content creation, and technical aspects of the platform. I plays a pivotal role in ensuring that the website delivers accurate, timely, and engaging news content to its audience.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

IBPS Clerk 2025 भर्ती: 10,277 पद, जानें पूरी जानकारी, Direct Link!

IBPS Clerk Recruitment 2025 ने देशभर के बैंकिंग अभ्यर्थियों...

Son of Sardaar 2 का बॉक्स ऑफिस सफर शुरू, पहले दिन दर्शकों ने दिया ऐसा रिस्पॉन्स

Son of Sardaar 2 विजय कुमार अरोड़ा निर्देशित स्पिरिचुअल सीक्वल...

Top 3 Best Laptop Under 25000 in India (2025) – Low Budget, High Value

अगर आप भी एक ऐसा Best laptop under 25000...