गदागंज थाना क्षेत्र के पूरे बरेथ मजरे सुदामापुर गांव निवासी शांति देवी (22) सुबह करीब 11 बजे चूल्हे पर चावल पका रही थी। पति मोनू दूसरे के खेत में भूसा भरने गया था। सास बिटाना दरवाजे पर गेहूं साफ कर रही थी। ननद ज्ञानवती व अर्चना देवी गांव में स्थित अपने दूसरे घर काम कर रही थी। इसी दौरान शांति आग से झुलस गई।
उसका एक हाथ जला था। चेहरा व गला मामूली रूप से झुलसा था। शरीर के कपड़े व बाल तक नहीं जले थे। घर वाले उसे सीएचसी लेकर गए ,जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस वजह से मौत को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। विवाहिता की मौत से घर वालों में रोना पिटना मचा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
ऊंचाहार: अरखा पाइपलाइन के पास 4 युवकों पर युवती के अपहरण का आरोप, पुलिस मामले को मान रही संदिग्ध
शांति देवी की शादी तीन साल पहले हुई थी। चार माह का बेटा तरुण है। थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आग लगने विवाहिता की मौत की सूचना मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही वजह सामने आएगी। यदि कोई तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।