उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र के बलाई घाट पर गंगास्नान के दौरान गहरे पानी मे चले जाने से गंगा में डूबे युवक का शव तीसरे दिन खुटहा गांव के सामने पानी में उतराता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक की मां के आरोप पर पुलिस ने मौसा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
अचलगंज थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी पुतान रैदास का 19 वर्षीय पुत्र जीतू बीते गुरुवार की दोपहर बलाई गांव निवासी अपने चचेरे मौसा बुद्धीलाल के यहां गया था। शाम चार बजे मौसेरे भाई अंकुश के साथ बलाई घाट पर गंगा स्नान को गया था। नहाने के दौरान जीतू गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। यह देखकर साथ में गया अंकुश मदद को चिल्लाया लेकिन घाट पर किसी के न होने से अंकुश भागकर अपने गांव बलाई आया।
इसकी सूचना गांव समेत सैदपुर निवासी जीतू के परिजनों को दी थी। शुक्लागंज गंगाघाट से बुलाए गए गोताखोर दो दिनों से गंगा में खोजबीन कर रहे थे। इसके बावजूद भी डूबे युवक का पता नहीं लग सका था। शनिवार सुबह मछली पकड़ने गए खुटहा गांव के मछुवारों ने गंगापार खुटहा गांव के सामने पानी में उतराता देखा तो इसकी सूचना अचलगंज पुलिस को दी।

मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष संजीव कुशवाहा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक दो भाई एक बहन में सबसे बड़ा था। मां सुमन अपने पुत्र की हत्या कर शव डुबो देने का आरोप लगाती रही। कहा की पति की पहले ही मौत हो चुकी थी। उसके बाद से बहनोई लगातार धमकी दे रहा था कि परिवार को बर्बाद कर देंगे। उन लोगों ने ही बेटे को डुबोकर मार दिया है। जिसपर पुलिस ने ने चचेरे मौसा समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।