कॉलेज के 10 साल बाद मिला तो शादी का बना रहा दबाव: 6 बार पीछा करते हुए घर में घुसा

Date:

Share post:

कानपुर के नौबस्ता थाने में एक युवती ने शोहदे के खिलाफ छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि कॉलेज टाइम के बाद 10 साल बाद युवक मिला तो उसके पीछे पड़ गया। रोजाना घर से निकलने पर पीछा करना, शादी का दबाव बनाना और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी.

कॉलेज में 10 साल पहले पढ़ते थे साथ 

यशोदा नगर की रहने वाली एक निजी कंपनी में काम करने वाली 25 साल की युवती ने बताया कि नौबस्ता का रहने वाला वैभव मिश्रा नाम का युवक उनके साथ इंटर कॉलेज में पढ़ता था। करीब 10 से 11 साल पुरानी बात है। उससे कभी कोई संपर्क नहीं रहा, लेकिन अचानक 6 महीने से वह लगातार मेरा पीछा कर रहा है। आरोपी वैभव ने मुझे जान से मारने की धमकी देता है, बोलता है की अगर मैने इससे शादी कर नही की तो यह मुझे मार डालेगा।

यह लड़का मेरे घर भी घुसा चला आता है, यह लड़का 6 बार मेरे घर घुस चुका है, जबरदस्ती और इसने मेरा हाथ भी खीचने की कोशिश की। यह लड़का मेरा पीछा करते हुए ऑफिस तक पहुंच गया। हद तो तब हो गई कि नशे की हालत में पीछा करते हुए घर में घुस गया। विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो गया और गाली-गलौज भी शुरू कर दी। लगातार अश्लील मैसेज भी भेज रहा है।

इससे मैं और मेरा पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है। शोहदे के पीछा करने, छेड़खानी और अश्लीलता करने के चलते घर से निकलना बंद कर दिया है। इससे तंग होकर युवती ने आरोपी वैभव मिश्रा के खिलाफ नौबस्ता थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके किया अरेस्ट

एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि आरोपी वैभव मिश्रा के खिलाफ पीछा करना, किसी का इंटरनेट और इलेक्ट्रॉनिक संचार पर निगरानी करना, किसी के घर में जबरन घुसना, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने, छेड़खानी करने समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया था, शांतिभंग की धारा में कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

प्रेमी को बुलाकर रात के अंधेरे में किशोरी फरार: युवक पर रेप और अपहरण का मुकदमा दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

फतेहपुर जिले के औंग थाना क्षेत्र में एक किशोरी ने चोरी-छिपे अपनी मां के मोबाइल फोन से प्रेमी...

चुनाव आयोग ने एलन मस्क के 15 जून 2024 को किए एक ट्वीट का दिया जवाब, कहा- भारत में हैक नहीं की जा सकती...

चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि भारत के ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं की...

NHAI चेयरमैन ने ऊंचाहार में नेशनल हाईवे के निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज का किया निरीक्षण, 2025 के महाकुंभ को लेकर अलर्ट

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अध्यक्ष द्वारा ऊंचाहार कस्बे में बन रहे पूरे राठौर मजरे ऊंचाहार देहात...

न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल (NSPS) में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का हुआ आयोजन

न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी कार्यक्रम में भारी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। अभिभावकों ने...