प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने बुधवार शाम औचक निरीक्षण किया। इससे रानीगंज कैथौला बाजार में हड़कंप मच गया। खाद की दुकानों पर डीएपी की उपलब्धता को लेकर मंत्री ने पूछताछ की और स्टॉक रजिस्टरों की जांच की।
मंत्री सूर्यप्रताप शाही प्रयागराज जाते समय अचानक लालगंज विकासखंड के रानीगंज कैथौला बाजार में रुक गए। यहां उन्होंने गोविंदबाबू केसरवानी और तीरथ केसरवानी की दुकानों का निरीक्षण किया। मंत्री ने डीएपी खाद की उपलब्धता के बारे में पूछताछ की, लेकिन दुकानदारों ने खाद न होने की बात कही। इसके बाद मंत्री ने स्टॉक रजिस्टर की जांच कर स्थिति को परखा।
आधी रात को घर में घुसकर विधवा महिला की हत्या, भतीजे ने प्यार में पार की सारी हदें
कृषि मंत्री खाद की उपलब्धता जानी
निरीक्षण की खबर मिलते ही अन्य दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भाग निकले। इसके बाद मंत्री का काफिला कौशिल्यापुर स्थित कृषि सेवा केंद्र और शीतलमऊ, लालगंज की साधन सहकारी समिति पर पहुंचा। यहां मंत्री ने कर्मचारियों से खाद के वितरण और उपलब्धता की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जिला कृषि अधिकारी समेत अन्य विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। कृषि मंत्री के इस औचक निरीक्षण ने जहां खाद की उपलब्धता और वितरण व्यवस्था की पोल खोल दी, वहीं दुकानदारों के बीच खलबली मच गई।
