40 ज्वालामुखी हैं कासल फोलिट डि ला रोका गांव के नेशनल पार्क में, खूबसूरत नजारों की भरमार, सीक्रेट झरना भी कम नहीं

Date:

Share post:

दुनिया में कई टूरिस्ट अट्रैक्शन ऐसे हैं जो अपने आप में बहुत अनोखे हैं, लेकिन आसपास के मशहूर इलाकों की वजह से उन पर ध्यान नहीं जाता है. ऐसा यूरोप के कई देशों की जगहों के साथ होता है. इनमें स्पेन भी एक है. यहां कैटालान में कासल फोलिट डि ला रोका नाम का छोटा सा गांव है, जो संकरी पहाड़ी पर बसा है, ऐसी ही अनोखी जगह है जिसके बारे में कम लोग जानते हैं.

यह गांव एक मशहूर प्राकृतिक इलाके ला गरोचा पर बसा है जो ज्वालामुखियों के ऊपर है. कहा जाता है कि यह पूरे स्पेन में बहुत ही सुंदर और कम इंसानी दखल वाली प्राकृतिक जगह है. यह नेशनल पार्क 40 से भी अधिक ज्वालामुखियों के ऊपर बना हुआ है. ये ज्वालामुखी सक्रिय नहीं है, लेकिन उनका शंकु आकार, यहां के लुभावने नजारे, इसे एक शानदार टूरिस्ट प्लेस बनाते है.

यह पार्क दो इलाकों में बंटा है ऊच्च गरोचा और निम्न गरोचा. ऊच्च गरोचा में शानदार पहाड़ी नजारे, खूबसूरत पथरील घाटियां हैं तो नहीं निम्न गरोचा में बड़े मैदान हैं. इस पार्क की खास बात यहां के पैदल और साइकलिंग के रास्ते हैं. यहां का मोली डिल्स मुरिस नाम के झरनों का समूह है जिसे इस पार्क का सीक्रेट डेस्टिनेशन बताया जाता है.

इन प्राकृतिक नाजारों के अलावा .यहां की पहाड़ी पर बसा गांव भी कम नहीं हैं. यह दो नदियों के बीच मौजूद बेसाल की ऊंची चट्टान जैसे पहाड़ पर बसा है. मध्य काल में इस गांव में लोगों की काफी दिलचस्पी रहा करती थी यहां का सेंट सैलवाडोर चर्च देखने लोग दूर दूर से आते हैं.

कासल फोलिट डि ला रोका
कासल फोलिट डि ला रोका

यह गांव और नेशनल पार्क के बारे में लोग बहुत बढ़िया अनुभव बताते हैं. यहां के ज्वालामुखी जो प्राकृतिक खूबसूरती का हर पर्यटक कायल हो जाता है. लोग तस्वीरों खूब खींचते हैं और उन्हें हर थोड़ी सी ही दूरी पर अलग तरह का नजारा मिल जाता है. उन्हें यह मलाल भी रहता है कि वे इस इलाके में ज्यादा नहीं घूम सके. इस गांव के सबसे पास बार्सिलोना एयरपोर्ट है. लेकिन यहां रहना थोड़ा महंगा है. जानकारों का कहना है कि इस तरह की जगह स्पेन में कम नहीं हैं.

theraebarelinews.com
theraebarelinews.comhttp://theraebarelinews.com
Hi, my name is Arvind Maurya and I currently serving as the administrator of theraebarelinews.com, I oversees the daily operations, content creation, and technical aspects of the platform. I plays a pivotal role in ensuring that the website delivers accurate, timely, and engaging news content to its audience.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

बिजली कनेक्शन काटने पर एक उपभोक्ता बोला- औकात दिखा दूंगा, तुम्हारी और JE की नौकरी खा जाऊंगा

रायबरेली में बिजली कनेक्शन काटने पर एक उपभोक्ता और उसके परिवार के लोग जेई और बिजली कर्मियों पर...

नाबालिग लड़की का बरेली में रेप: बहलाकर ले गया था मुस्लिम युवक, पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज

बदायूं में नाबालिग लड़की को बरेली का मुस्लिम समुदाय का युवक बहलाकर ले गया और उसके साथ रेप...

मुजफ्फरनगर में प्रेमिका ने प्यार में धोखा मिलने पर प्रेमी का काटा गुप्तांग, 8 साल से था प्रेम सम्बन्ध

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक प्रेमिका ने प्यार में धोखा मिलने पर अपने प्रेमी का गुप्तांग...

अमित शाह से माफी मंगवाने के लिए बसपा 8 साल बाद उतरेगी सड़क पर

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान के बाद बसपा ने पूरे देश में आंदोलन करने...