कानपुर के चकेरी इलाके में एक दरोगा के बेटे ने मामूली विवाद में पड़ोसी के ऊपर गोली चला दी। दरोगा के बेटे ने धमकी भी दी कि किसी को छोड़ूंगा नहीं। फिर उसने पड़ोसी को फोन करके धमकी भी दी कि एक-एक को जान से मार दूंगा।
देहली सुजानपुर चकेरी निवासी बीनू सिंह का बेटा रघुवंश उर्फ कृष्णा सिंह 2 दिसम्बर 2024 को घर के नीचे अपनी गाड़ी साफ कर रहा था। उसी दौरान पड़ोस में रहने वाले दरोगा राम चन्द्र उमराव (आरसी उमराव) का बेटा जनमेजय उर्फ जय वहां पर अपने साथियों के साथ नशे की हालत में पहुंची। इधर गाड़ी साफ करते वक्त रघुवंश की कार की हेडलाइट जल गई। इसी पर जनमेजय उर्फ जय भड़क गया। उसने रघुवंश के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। शोर शराबा सुनकर मोहल्ले के लोग भी इकट्ठा हो गए। जिसपर जनमेजय जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकला।
दरोगा की पत्नी ने भी की गाली गलौज
बीनू सिंह के मुताबिक जो लोग इकट्ठा हुए थे उन्होंने जनमेजय को गाली गलौज करते देखा था। मोहल्ला का मामला होने के नाते वो सभी लोग दरोगा के घर शिकायत करने पहुंच गए। घर से दरोगा की पत्नी निकली। पहले तो उन्होंने मोहल्ले वालों से गाली गलौज की। इस दौरान धमकी देते हुए कहा कि मेरे पति दरोगा है। जानते नहीं हो तुम लोगों के ऊपर झूठे मुकदमें लिखवाकर बंद करा देंगे। इससे मोहल्ले वाले डर गए और वापस अपने घर को निकल गए।
मां ने बेटे को उकसाया और उसने चला दी गोली
बीनू सिंह के मुताबिक 3 दिसम्बर को सुबह लगभग साढ़े नौ बजे वो दरोगा के घर के सामने से गुजर रहे थे। उसी दौरान जनमेजय की मां ने उसे बुलाकर उकसाया। उससे कहा कि बेटा तुम्हारा कल जिससे झगड़ा हुआ था वो इसी का बेटा था। जनमेजय भड़क गया और घर के अंदर दौड़ कर गया वो घर से लाइसेंसी असलहा ले आया और बीनू को मारने की नियत से फायर कर दिया। बीनू सिंह के मुताबिक उसका निशाना चूक गया और वो बाल बाल बच गया। बीनू सिंह के मुताबिक इस घटना को भी मोहल्ले वालों ने देखा है। इसी दौरान जनमेजय सिंह ने धमकी दी कि एक एक को जान से मार देंगे।
इंस्पेक्टर चकेरी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर जनमेजय सिंह उर्फ जय, कुछ अज्ञात साथी और उसकी मां के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले में पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।